04. गर्मी की छुट्टियों में मनाली का सफर नहीं करा पा रही रोडवेज बस


ख़बर सुनें

करनाल। गर्मी की छुट्टियों में पहाड़ी इलाकों में जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी रहती है। इसे लेकर रोडवेज की ओर से भी इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए डिपो ने शिमला, कटरा, हरिद्वार, मसूरी और देहरादून के लिए बसों के चक्कर बढ़ा दिए हैं, लेकिन इस बार मनाली जाने वालों को विभाग ने निराश किया है। मनाली के लिए करनाल से कोई सीधी बस नहीं है, क्योंकि विभाग को मनाली के लिए परमिट जारी नहीं हुआ। जबकि अन्य जगहों के लिए पुराने बस अड्डे से सीधी बस उपलब्ध है।
रोडवेज का सफर प्राइवेट टूरिस्ट बस या कार से सस्ता है। कटरा और शिमला के लिए करनाल डिपो की एक ही बस जाएगी। जबकि अन्य चक्कर दूसरे डिपो की बसों के रहेंगे। वहीं, हरिद्वार के लिए पांच और देहरादून के लिए एक बस जाएगी।
किस मार्ग पर क्या है स्थिति
– कटरा : इस मार्ग के लिए तीन बसें रिजर्व हैं। रोजाना सुबह 8:40 बजे बस चलेगी। जो रात करीब 9:00 बजे कटरा पहुंचेगी। अगली सुबह साढ़े 6:00 बजे वापसी के लिए चलेगी। करनाल पहुंचने का समय शाम करीब 7:00 बजे है। 550 रुपये किराया है।
– शिमला : दो बसें रिजर्व हैं। रोजाना शाम 5:40 बजे पुराने बस स्टैंड से बस चलकर रात पौने 12 बजे शिमला पहुंचाएगी। इस नई बस सेवा का करनाल के अलावा पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और चंडीगढ़ के यात्रियों को भी फायदा होगा। इन जिलों के यात्री भी इस बस से सफर कर सकेंगे। बस के रास्ते में कुल 31 स्टॉपेज हैं। यही बस अगले दिन सुबह 8:54 बजे शिमला से दिल्ली के लिए रवाना होगी। दोपहर 3:38 बजे करनाल पहुंचेगी, जिसका 410 रुपये किराया है।
– हरिद्वार : सुबह से दोपहर तक हर एक घंटे बाद करनाल के लोगों को हरिद्वार के लिए सीधी बस मिलेगी। इनमें से तीन बसें हरिद्वार के बस स्टैंड पर नाइट स्टे भी करेंगी। यानी गंगा स्नान के बाद अगले दिन यात्री उसी बस में करनाल वापस भी आ सकते हैं। सुबह 6:20 से लेकर दोपहर 3:20 बजे तक हरिद्वार के लिए पुराने बस अड्डे से बस मिलेगी। इनमें एक बस देहरादून तक जाएगी। वहां से हरिद्वार के लिए दूसरी बस पकड़नी पड़ेगी। 237 रुपये एक तरफ का किराया है।
वर्जन
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को पहाड़ी इलाकों में जाने के लिए बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। किसी भी तरह की शंका या जानकारी के लिए यात्री करनाल डिपो के हेल्पलाइन नंबर 0184-2251158 पर संपर्क कर सकते हैं। मनाली का परमिट न मिलने के कारण बस सेवा शुरू नहीं हो पाई।
– कुलदीप सिंह, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो करनाल

करनाल। गर्मी की छुट्टियों में पहाड़ी इलाकों में जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी रहती है। इसे लेकर रोडवेज की ओर से भी इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए डिपो ने शिमला, कटरा, हरिद्वार, मसूरी और देहरादून के लिए बसों के चक्कर बढ़ा दिए हैं, लेकिन इस बार मनाली जाने वालों को विभाग ने निराश किया है। मनाली के लिए करनाल से कोई सीधी बस नहीं है, क्योंकि विभाग को मनाली के लिए परमिट जारी नहीं हुआ। जबकि अन्य जगहों के लिए पुराने बस अड्डे से सीधी बस उपलब्ध है।

रोडवेज का सफर प्राइवेट टूरिस्ट बस या कार से सस्ता है। कटरा और शिमला के लिए करनाल डिपो की एक ही बस जाएगी। जबकि अन्य चक्कर दूसरे डिपो की बसों के रहेंगे। वहीं, हरिद्वार के लिए पांच और देहरादून के लिए एक बस जाएगी।

किस मार्ग पर क्या है स्थिति

– कटरा : इस मार्ग के लिए तीन बसें रिजर्व हैं। रोजाना सुबह 8:40 बजे बस चलेगी। जो रात करीब 9:00 बजे कटरा पहुंचेगी। अगली सुबह साढ़े 6:00 बजे वापसी के लिए चलेगी। करनाल पहुंचने का समय शाम करीब 7:00 बजे है। 550 रुपये किराया है।

– शिमला : दो बसें रिजर्व हैं। रोजाना शाम 5:40 बजे पुराने बस स्टैंड से बस चलकर रात पौने 12 बजे शिमला पहुंचाएगी। इस नई बस सेवा का करनाल के अलावा पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और चंडीगढ़ के यात्रियों को भी फायदा होगा। इन जिलों के यात्री भी इस बस से सफर कर सकेंगे। बस के रास्ते में कुल 31 स्टॉपेज हैं। यही बस अगले दिन सुबह 8:54 बजे शिमला से दिल्ली के लिए रवाना होगी। दोपहर 3:38 बजे करनाल पहुंचेगी, जिसका 410 रुपये किराया है।

– हरिद्वार : सुबह से दोपहर तक हर एक घंटे बाद करनाल के लोगों को हरिद्वार के लिए सीधी बस मिलेगी। इनमें से तीन बसें हरिद्वार के बस स्टैंड पर नाइट स्टे भी करेंगी। यानी गंगा स्नान के बाद अगले दिन यात्री उसी बस में करनाल वापस भी आ सकते हैं। सुबह 6:20 से लेकर दोपहर 3:20 बजे तक हरिद्वार के लिए पुराने बस अड्डे से बस मिलेगी। इनमें एक बस देहरादून तक जाएगी। वहां से हरिद्वार के लिए दूसरी बस पकड़नी पड़ेगी। 237 रुपये एक तरफ का किराया है।

वर्जन

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को पहाड़ी इलाकों में जाने के लिए बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। किसी भी तरह की शंका या जानकारी के लिए यात्री करनाल डिपो के हेल्पलाइन नंबर 0184-2251158 पर संपर्क कर सकते हैं। मनाली का परमिट न मिलने के कारण बस सेवा शुरू नहीं हो पाई।

– कुलदीप सिंह, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो करनाल

.


What do you think?

उपायुक्त ने चारों नगर पालिका चुनाव क्षेत्रों का दौरा कर जांचे प्रबंध

नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद का करनाल पहुंचने पर हुआ स्वागत