in

₹999 में गेमिंग ईयरबड्स, एकसाथ दो डिवाइस में चलेगा; इसमें RGB लाइट्स और 60 घंटे बैटरी लाइफ Today Tech News

[ad_1]

Truke ने भारत में अपना लेटेस्ट Born-To-Game सीरीज TWS ईयरबड्स, Truke BTG Flex लॉन्च किया है। इसे गेमर्स के लिए एक वर्सेटाइल और किफायती ईयरबड्स के तौर पर लॉन्च किया गया है, जिसमें लो-लैटेंसी, डुअल पेयरिंग और लंबी बैटरी लाइफ जैसे खूबियां हैं। इस गेमिंग ईयरबड्स की कीमत 1100 रुपये से कम भी कम है। चलिए डिटेल में बात करते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में…

चलिए एक नजर डालते हैं Truke BTG Flex की खासियत पर:

truke btg flex earbuds

इसमें एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन भी

ट्रूक बीटीजी फ्लेक्स में 40एमएस की अल्ट्रा-लो लेटेंसी सपोर्ट है, जो हैवी गेमिंग सेशन के दौरान रियल-टाइम ऑडियो फीडबैक देता है। इसके अलावा, इसका एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन फीचर बैकग्राउंड नॉइस को फिल्टर करके गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इसमें अपने पारंपरिक तीन ऑडियो मोड के अलावा, HiFi DSP साउंड फीचर का सपोर्ट मिलता है। यह फीचर गेमिंग, वीडियो देखने या फिर गाने सुनने जैसी चीजों के कामों के आधार पर खुद-प-खुद ऑडियो मोड को एडॉप्ट कर लेता है।

₹30000 से भी सस्ता Laptop लाया यह ब्रांड, इसमे 16 इंच स्क्रीन, 12th Gen प्रोसेसर

केस के साथ कुल 60 घंटे का प्लेटाइम

ईयरबड्स में 13 एमएम स्पीकर लगे हैं और यह नए ब्लूटूथ 5.4 तकनीक पर काम करता है, जो दमदार ऑडियो क्वालिटी प्रदान करता है। ईयरबड्स में लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 60 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है। इसमें रैपिड चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे यह केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 100 मिनट का प्लेबैक टाइम प्रदान करता है।

truke btg flex earbuds

केस और बड्ल दोनों पर लाइट्स

इसमें एक और बड़ी खासियत यह है कि इसमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। यानी इसे एक साथ दो डिवाइस से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। यह दिखने में भी खूबसूरत है। ईयरबड्स और चार्जिंग केस दोनों पर RGB लाइट्स लगी हैं और साथ में प्रीमियम क्रोम फिनिश है, जो इसे खूबसूरत लुक प्रदान करती हैं।

Pixel 9 सीरीज के प्री-ऑर्डर आज से शुरू, मिलेगा ₹10000 तक डिस्काउंट, डिटेल

इतनी है कीमत, मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन

13 अगस्त से 23 अगस्त तक इसे केवल 100 रुपये में प्री-बुक कि जा सकता है। इसकी कीमत 999 रुपये है। इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और ट्रूक डॉट इन से खरीदा जा सकेगा। यह तीन कलर ऑप्शन सनसेट ब्लैक, अल्पाइन ग्रीन और सनसेट ऑरेंज में उपलब्ध है। कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी दे रही है।

[ad_2]
₹999 में गेमिंग ईयरबड्स, एकसाथ दो डिवाइस में चलेगा; इसमें RGB लाइट्स और 60 घंटे बैटरी लाइफ

‘स्त्री 2’ बनी 2024 की टॉप नेशनल चेन्स में हाईएस्ट एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म Latest Entertainment News

Thailand Prime Minister Srettha removed from office by court order over ethics violation Today World News