in

₹9499 में 120Hz डिस्प्ले वाला 5G फोन, पहला जिसमें 48MP सोनी AI कैमरा और NFC Today Tech News

₹9499 में 120Hz डिस्प्ले वाला 5G फोन, पहला जिसमें 48MP सोनी AI कैमरा और NFC Today Tech News


स्मूद डिस्प्ले वाला सस्ता 5G फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Tecno Pop 9 5G आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह भारत में टेक्नो का सबसे सस्ता फोन है, जिसमें 120Hz डिस्प्ले है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9499 रुपये है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 02:23 PM
share Share

स्मूद डिस्प्ले वाला सस्ता 5G फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Tecno Pop 9 5G आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह भारत में टेक्नो का सबसे सस्ता 120Hz डिस्प्ले वाला फोन है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो 48MP सोनी AI कैमरे के साथ आता है। इसके अलावा यह सेगमेंट का पहला 5G फोन है, जिसमें NFC सपोर्ट मिलता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में…

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

स्टोरेज के हिसाब से इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये और 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इसे दो कलर ऑप्शन व्हाइट और ब्लैक में खरीदा जा सकता है। फोन Amazon पर भी ढेर सारे बैंक ऑफर्स के साथ मिल रहा है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर की डिटेल आप अमेजन की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

चलिए अब एक नजर डालते हैं Tecno Pop 9 5G की खासियत पर:

फोन में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 1600×720 पिक्सेल के साथ एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है, जिसे माली-G57 MC2 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट (64GB/128GB) में आता है और दोनों में ही स्टैंडर्ड 4GB रैम मिलती है। माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।इसमें Dolby Atmos के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें 4 साल से ज्यादा समय तक लैग फ्री परफॉर्मेंस मिलेगा।

tecno pop 9 5G cheapest 120hz display phone
ये भी पढ़े:फ्लिपकार्ट सेल: आधी से भी कम कीमत में गूगल पिक्सेल 8, फोल्ड पर भी बड़ा डिस्काउंट

कैमरा और बैटरी भी दमदार

कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो 48MP Sony AI कैमरे के साथ आता है। सेल्फी के लिए, फोन में 8MP कैमरा है। फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, डुअल सिम, 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और एनएफसी का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह NFC सपोर्ट वाला सेगमेंट का पहला 5G फोन है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। यह धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है।


₹9499 में 120Hz डिस्प्ले वाला 5G फोन, पहला जिसमें 48MP सोनी AI कैमरा और NFC

Climate change triggered intensified rain, wind in Hurricane Milton: experts Today World News

Climate change triggered intensified rain, wind in Hurricane Milton: experts Today World News

अपने कर्मचारियों के माता-पिता को पत्र भेजते थे रतन टाटा, सामने आ रहीं भावुक कहानियां Business News & Hub

अपने कर्मचारियों के माता-पिता को पत्र भेजते थे रतन टाटा, सामने आ रहीं भावुक कहानियां Business News & Hub