शादी का सीजन शुरू होते ही देशभर के बाजारों में रौनक लौट आई है! 1 नवंबर से लेकर 14 दिसंबर तक चलने वाले इस Wedding Season 2025 में लगभग 46 लाख शादियां होने जा रही हैं — और अनुमान है कि इससे ₹6.5 लाख करोड़ का कारोबार होगा! भारत में शादी सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि एक इकोनॉमी बूस्टर है — ज्वेलरी, कपड़े, कैटरिंग, इवेंट मैनेजमेंट, ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सभी सेक्टर्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। ज्वेलरी में 15%, कपड़ों में 10%, कैटरिंग और मिठाइयों में 10%, इवेंट्स में 10%, और ट्रैवल में 3% तक खर्च का अनुमान है| बाज़ार में GST कटौती का असर भी देखने को मिलेगा — जिससे प्रोडक्ट्स सस्ते और शॉपिंग ज्यादा!
Source: https://www.abplive.com/videos/business/economy-a-6-5-lakh-crore-wedding-season-how-will-4-6-million-weddings-boost-india-s-economy-paisa-live-3037531


