in

₹40 हजार से कम हुई iPhone की कीमत, Flipkart पर पहली बार इतने सस्ते में ये मॉडल Today Tech News

₹40 हजार से कम हुई iPhone की कीमत, Flipkart पर पहली बार इतने सस्ते में ये मॉडल Today Tech News

[ad_1]

Flipkart पर इन दिनों Big Billion Days Sale चल रही है, जिसके चलते चुनिंदा iPhone मॉडल्स अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहे हैं। ग्राहकों को iPhone 13 पहली बार प्लेटफॉर्म पर 40,000 रुपये से कम में ऑफर किया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 04:03 PM
share Share

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों Big Billion Days Sale चल रही है, जिसका फायदा ग्राहकों को 6 अक्टूबर तक मिलेगा। इस सेल के दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है और iPhone 15 सीरीज अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रही है। हालांकि, अगर आपका बजट कम है तो iPhone 13 पर भी नजर डालनी चाहिए। यह फोन Flipkart पर पहली बार इतने सस्ते में खरीदा जा सकता है।

iPhone 13 अब भी फीचर्स और बिल्ड-क्वॉलिटी के मामले में दमदार है और ऐपल कई साल तक पुराने डिवाइसेज को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स देता रहता है, ऐसे में इसे लेटेस्ट फीचर्स भी मिलते रहेंगे। ऐसे में 40 हजार रुपये से कम बजट है और आईफोन खरीदने का मन है तो यह डिवाइस आपको अच्छी वैल्यू ऑफर कर सकता है। कैमरा परफॉर्मेंस के अलावा इस फोन से अच्छी बैटरी लाइफ भी यूजर्स को मिल रही है और यह सबसे ज्यादा पसंद किए गए iPhone मॉडल्स में से एक है।

ये भी पढ़े:सस्ता iPhone SE लॉन्च करने की तैयारी में ऐपल, iPhone 14 जैसा होगा डिजाइन

इन ऑफर्स के साथ सस्ता मिलेगा iPhone 13

ग्राहकों को iPhone 13 लंबे वक्त से खास डिस्काउंट्स और प्राइस कट्स के बाद 50 हजार रुपये के करीब कीमत पर मिल रहा था लेकिन इसे पहली बार Flipkart ने Big Billion Days के चलते केवल 40,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को UPI पेमेंट करने पर 1000 रुपये और HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद फोन की कीमत 30,999 रुपये रह जाएगी।

प्लेटफॉर्म पुराना फोन एक्सचेंज करने वालों को 23,650 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है। इसकी वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। डिवाइस कई ब्राइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ये भी पढ़े:गजब! iPhone 15 और AirPods के कॉम्बो पर तगड़ी डील, बचेंगे पूरे 18 हजार रुपये

इन फीचर्स के चलते खास है iPhone 13

दमदार परफॉर्मेंस के लिए iPhone 13 में ऐपल का A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है और 6.1 इंच का बड़ा Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है इसमें 12MP ट्रूडेप्थ सेल्फी कैमरा मिलता है और बैक पैनल पर 12MP मेन और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। बेस वेरियंट में 128GB स्टोरेज मिलता है और यह दमदार बैटरी लाइफ ऑफर करता है। इसके कैमरा में खास सिनेमैटिक मोड दिया गया है और फुल चार्ज पर 19 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिल जाता है।

[ad_2]
₹40 हजार से कम हुई iPhone की कीमत, Flipkart पर पहली बार इतने सस्ते में ये मॉडल

Peter Svidler – Russian Grandmaster who loves the grand stage of Test cricket Today Sports News

Peter Svidler – Russian Grandmaster who loves the grand stage of Test cricket Today Sports News

A contest to frame the contest: Harris wants it to be on abortion; Trump wants it to be on immigration Today World News

A contest to frame the contest: Harris wants it to be on abortion; Trump wants it to be on immigration Today World News