in

₹40 हजार करोड़ का हो सकती है जियो का IPO: ये अब का सबसे बड़ा इश्यू होगा, साल की दूसरी छमाही में आ सकता है Business News & Hub

₹40 हजार करोड़ का हो सकती है जियो का IPO:  ये अब का सबसे बड़ा इश्यू होगा, साल की दूसरी छमाही में आ सकता है Business News & Hub
#

[ad_1]

मुंबई25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की टेलीकॉम यूनिट जियो के IPO की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार ये IPO 35 हजार से 40 हजार करोड़ रुपए के बीच हो सकता है। रिलायंस समूह का लक्ष्य वर्ष की दूसरी छमाही में लाने की है। यह देश में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। कंपनी ने प्री-IPO प्लेसमेंट के लिए निवेशकों से चर्चा शुरू कर दी है।

अभी तक देश का सबसे बड़ा IPO हुंडई मोटर इंडिया का है। कंपनी पिछले साल अक्टूबर में 27,870 करोड़ रुपए IPO लेकर आई थी। इससे पहले तक यह उपलब्धि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नाम है, जो 2022 में 21,000 करोड़ रुपए की वैल्यू का IPO लेकर आई थी।

46 करोड़ ग्राहकों के साथ जियो सबसे बड़ा ऑपरेटर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टेलीकॉम, इंटरनेट और डिजिटल व्यवसायों के लिए 5 सालों में करीब 26 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। रिलायंस जियो देश का सबसे बड़ा दूरसंचार ऑपरेटर है, जिसके अक्टूबर के अंत में 47 करोड़ वायरलेस ग्राहक हैं। पिछले साल जून में टैरिफ बढ़ाने से सितंबर तिमाही में इसके प्रॉफिट में उछाल देखने को मिला।

जियो का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14% बढ़ा वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरी तिमाही में रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14% बढ़कर 6,231 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में 5,445 करोड़ रुपए था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.0% बढ़कर 28,338 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल जुलाई-सितंबर में यह 26,478 करोड़ रुपए था।

जियो का EBITDA इस तिमाही में सालाना 8% बढ़कर 15,036 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में 13,920 करोड़ रुपए रहा था। वहीं मार्जिन 53.1% रहा। टेलीकॉम कंपनियों के प्रदर्शन को मापने के लिए ऐवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) का इस्तेमाल होता है। जुलाई में रिचार्ज के दाम बढ़ने के बाद कंपनी की ARPU बढ़कर 195.10 रुपए हो गया है।

इससे पहले लगातार तीन बार इसमें कोई बदलाव नहीं रहा था और यह 181.7 रुपए पर स्थिर था। कंपनी ने पिछले महीने 14 अक्टूबर को Q2FY25 के नतीजे जारी किए थे।

2023 में रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस हुआ था लिस्ट इससे पहले रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस जुलाई 2023 में अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से अलग हुआ था। डीमर्जर के बाद प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर का भाव 261.85 रुपए तय हुआ था।

इसके बाद 21 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 265 रुपए पर लिस्ट हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 262 रुपए पर लिस्ट हुआ था। हालांकि 1 साल में इसके शेयर ने 68.85 रुपए (29.25%) का रिटर्न दिया है। ये 304 रुपए पर पहुंच गया है।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
₹40 हजार करोड़ का हो सकती है जियो का IPO: ये अब का सबसे बड़ा इश्यू होगा, साल की दूसरी छमाही में आ सकता है

₹90 हुआ GMP, इस IPO में अंधाधुंध पैसा झोंक रहे लोग, 100x के पार पहुंचा सब्सक्रिप्शन – India TV Hindi Business News & Hub

₹90 हुआ GMP, इस IPO में अंधाधुंध पैसा झोंक रहे लोग, 100x के पार पहुंचा सब्सक्रिप्शन – India TV Hindi Business News & Hub

Jind News: स्वयंसेवकों को देश और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया  haryanacircle.com

Jind News: स्वयंसेवकों को देश और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया haryanacircle.com