in

₹28 का डिविडेंड देने जा रही है ये कंपनी, चेक करें रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:INDIA TV एक शेयर पर मिलेगा 28 रुपये का डिविडेंड

Dividend Stock: भारतीय शेयर बाजार में जारी भारी उतार-चढ़ाव के बीच कंपनियां अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड दे रही हैं। डिविडेंड देने का ये सिलसिला अभी लंबा चलेगा, क्योंकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनियां अपने निवेशकों के लिए फिर से डिविडेंड की घोषणा करेंगी। इसी सिलसिले में ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी शेफलर इंडिया (Schaeffler India) भी अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने फरवरी में अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया था।

एक शेयर पर मिलेगा 28 रुपये का डिविडेंड

शेफलर इंडिया ने 27 फरवरी की एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि कंपनी के बोर्ड ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 28 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की थी। ये डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए दिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए 30 अप्रैल को होनी वाली एजीएम में शेयरहोल्डरों की अनुमति मिलना बाकी है। शेफलर इंडिया ने अभी हाल ही में इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया था। कंपनी ने 11 मार्च को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उन्होंने इस डिविडेंड के भुगतान के लिए 23 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है।

खाते में कब आएंगे डिविडेंड के पैसे

30 अप्रैल को होने वाली एजीएम में शेयरहोल्डरों की मंजूरी मिलने के बाद निवेशकों के बैंक खाते में 30 मई तक डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। बताते चलें कि आज 8 अप्रैल को सुबह 10.33 बजे कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.17% (5.00 रुपये) की गिरावट के साथ 2988.55 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 3237.95 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 2988.55 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच चुके थे। खबर लिखे जाने तक शेफलर इंडिया के शेयरों का आज का ओपनिंग प्राइस ही इसका इंट्राडे हाई था।

बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेफलर इंडिया के शेयरों का 52 वीक हाई 4950.00 रुपये और 52 वीक लो 2836.55 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 46,712.13 करोड़ रुपये है। आंकड़े देखें तो इस कंपनी के शेयरों ने पिछले 2 सालों से लगातार नेगेटिव रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News



[ad_2]
₹28 का डिविडेंड देने जा रही है ये कंपनी, चेक करें रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट – India TV Hindi

चंडीगढ़ में LPG सिलेंडर महंगा होने पर भड़की कांग्रेस:  प्रदेश अध्यक्ष लक्की बोले- मोदी सरकार ने आम आदमी की रसोई पर डाला डाका – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में LPG सिलेंडर महंगा होने पर भड़की कांग्रेस: प्रदेश अध्यक्ष लक्की बोले- मोदी सरकार ने आम आदमी की रसोई पर डाला डाका – Chandigarh News Chandigarh News Updates

ट्रंप ने ईरान को फिर दी धमकी, जानें क्यों कहा ‘बड़े खतरे’ में पड़ जाएगा तेहरान – India TV Hindi Today World News

ट्रंप ने ईरान को फिर दी धमकी, जानें क्यों कहा ‘बड़े खतरे’ में पड़ जाएगा तेहरान – India TV Hindi Today World News