in

₹22.5 लाख के निवेश पर मिलेगा ₹46,77,578 का फिक्स ब्याज, बेटी के लिए सरकार की गारंटी – India TV Hindi Business News & Hub

₹22.5 लाख के निवेश पर मिलेगा ₹46,77,578 का फिक्स ब्याज, बेटी के लिए सरकार की गारंटी – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FREEPIK ₹22.5 लाख के निवेश पर ₹46,77,578 का फिक्स ब्याज

Investment Plans: केंद्र सरकार द्वारा कई निवेश स्कीम चलाई जा रही हैं। सुकन्या समृद्धि योजना भी इन्हीं में से एक है। केंद्र सरकार ने बेटियों को सशक्त बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी, जिस पर 8.2 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना, इकलौती ऐसी स्कीम है, जिसमें बेटियों को 8.2 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा, किसी भी स्कीम में बेटियों को इतना ब्याज नहीं मिल रहा है। आज हम यहां सुकन्या समृद्धि योजना के फीचर्स और फायदों के बारे में जानेंगे।

एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं

सुकन्या समृद्धि योजना, बेटियों के लिए चलाई जा रही एक निवेश स्कीम है। इस स्कीम में सिर्फ और सिर्फ बेटियों के ही खाते खुल सकते हैं, जिनकी उम्र 10 साल से कम है। इस स्कीम के तहत हर साल एकमुश्त राशि जमा की जाती है। आप इस स्कीम को सालाना 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक परिवार की अधिकतम 2 बेटियों के खाते खुलवाए जा सकते हैं। अगर किसी परिवार में पहले से ही एक बेटी है और मां ने फिर जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है तो ऐसे मामलों में एक परिवार की 3 बेटियों के खाते खुलवाए जा सकते हैं।

21 साल में मैच्यॉर होती है स्कीम

इस योजना के तहत आपको 15 साल तक निवेश करना होता है और ये स्कीम खाता खुलवाने की तारीख से 21 साल बाद मैच्यॉर होती है। अगर आपकी बेटी 18 साल की हो गई है और आप उसकी शादी करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में भी खाता बंद कर सारे पैसे निकाले जा सकते हैं। इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि आपको इसमें इनकम टैक्स के 3 फायदे मिलते हैं। स्कीम के तहत जमा की जाने वाली राशि, मिलने वाले ब्याज और निकाली जाने वाली रकम.. तीनों ही टैक्स से पूरी तरह मुक्त हैं।

#

₹22.5 लाख के निवेश पर ₹46,77,578 का फिक्स ब्याज

अगर आप अपनी बेटी के नाम से इस स्कीम में खाता खुलवाते हैं और हर साल 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपका कुल निवेश 22,50,000 रुपये का होगा। खाता मैच्यॉर होने पर आपकी बेटी के खाते में कुल 69,27,578 रुपये आएंगे। इसमें 46,77,578 रुपये का ब्याज शामिल है। ध्यान रखें कि ये एक सरकारी स्कीम है, जिसे खुद केंद्र सरकार चलाती है। इसलिए ये स्कीम पूरी तरह से सुरक्षित है, जिसमें आपको फिक्स और गारंटीड रिटर्न मिलता है।

Latest Business News



[ad_2]
₹22.5 लाख के निवेश पर मिलेगा ₹46,77,578 का फिक्स ब्याज, बेटी के लिए सरकार की गारंटी – India TV Hindi

Bhiwani News: आरटीए टीम के सदस्यों को गोली से उड़ाने और गाड़ी से कुचलने की धमकी Latest Haryana News

Bhiwani News: आरटीए टीम के सदस्यों को गोली से उड़ाने और गाड़ी से कुचलने की धमकी Latest Haryana News

जनता कमल खिलाए, हम बवानीखेड़ा के विकास में कमी नहीं रहने देंगे : नायब सिंह सैनी Latest Haryana News

जनता कमल खिलाए, हम बवानीखेड़ा के विकास में कमी नहीं रहने देंगे : नायब सिंह सैनी Latest Haryana News