in

हो गया खुलासा! Amazon और Flipkart पर इस दिन से शुरू होगी साल की सबसे बड़ी सेल, इन स्मार्टफोन्स Today Tech News

हो गया खुलासा! Amazon और Flipkart पर इस दिन से शुरू होगी साल की सबसे बड़ी सेल, इन स्मार्टफोन्स Today Tech News

[ad_1]

Amazon vs Flipkart Sale 2025: भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स सेल्स का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. Amazon Great India Festival और Flipkart Big Billion Days की तारीखें आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई हैं. हर साल की तरह इस बार भी ग्राहकों को स्मार्टफोन्स से लेकर बड़े होम अप्लायंसेज़ जैसे एसी, टीवी और फ्रिज पर भारी छूट मिलने वाली है.

Amazon Great India Festival Sale 2025

अमेज़न की ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल 23 सितंबर से शुरू होगी. प्राइम मेंबर्स को हमेशा की तरह 24 घंटे पहले ही डील्स का एक्सेस मिल जाएगा. इस दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर बड़ी छूट मिलेगी. Samsung, Realme, Apple, Dell और Asus जैसे बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स ऑफर्स में शामिल होंगे. 22 सितंबर से लागू होने वाले नए GST रेट्स की वजह से टीवी और एसी जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक्स और सस्ते हो सकते हैं. अमेज़न ने पहले ही टीज़र में बताया है कि Apple, iQOO और OnePlus फोनों पर 40% तक की छूट दी जाएगी. इसके अलावा SBI कार्ड से भुगतान पर 10% अतिरिक्त डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिलेंगे.

Flipkart Big Billion Days Sale 2025

फ्लिपकार्ट की Big Billion Days सेल भी 23 सितंबर से शुरू होगी. इस सेल में स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, लैपटॉप्स, ईयरबड्स, एक्सेसरीज़ और होम अप्लायंसेज़ पर बड़ी छूट देखने को मिलेगी. Apple, Samsung, Motorola और Vivo जैसे ब्रांड्स के फोनों पर मेगा डिस्काउंट मिलेगा. सैमसंग के पॉपुलर डिवाइसेज़ Galaxy S24 Ultra, Galaxy M06, Galaxy M16, Galaxy A55, Galaxy A56 और Galaxy A36 कम दाम में उपलब्ध होंगे. वहीं कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 6 भी खास छूट के साथ खरीदा जा सकेगा.

इस बार अमेज़न और फ्लिपकार्ट दोनों ही ग्राहकों को त्योहारी सीज़न में जबरदस्त ऑफर्स देने जा रहे हैं. अगर आप नया स्मार्टफोन या होम अप्लायंस खरीदने का सोच रहे हैं तो 23 सितंबर से बेहतर मौका शायद ही मिले.

यह भी पढ़ें:

Tech QUIZ: सिर्फ कीबोर्ड में स्पेसबार का बटन इतना बड़ा क्यों होता है? यह राज नहीं जानते होंगे 99% लोग

[ad_2]
हो गया खुलासा! Amazon और Flipkart पर इस दिन से शुरू होगी साल की सबसे बड़ी सेल, इन स्मार्टफोन्स

Trump hosts tech titans at White House dinner Today World News

Trump hosts tech titans at White House dinner Today World News

रातभर करवटें बदलते हो? ओवरथिंकिंग रोकने और सुकूनभरी नींद पाने के 9 जबरदस्त  उपाय Health Updates

रातभर करवटें बदलते हो? ओवरथिंकिंग रोकने और सुकूनभरी नींद पाने के 9 जबरदस्त उपाय Health Updates