in

होशियारपुर में पेड़ से टकराई कार: 2 महिलाओं की मौत, 1 की हालत गंभीर; एक मृतका की 8 माह पहले हुई थी शादी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

होशियारपुर में पेड़ से टकराई कार:  2 महिलाओं की मौत, 1 की हालत गंभीर; एक मृतका की 8 माह पहले हुई थी शादी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

राजिंदर कौर और प्रीति, मृतकों की फाइल फोटो।

होशियारपुर में शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है, जबकि एक अभी तक गंभीर है, जो अमृतसर अस्पताल में भर्ती है।

.

वहीं पुलिस ने आज (मंगलवार को) शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इसमें एक मृतका का आठ महीने पहले ही विवाह हुआ था।

कार में सात लोग सवार थे, इनमें दो बच्चें भी

पुलिस मुताबिक, 23 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि दसूहा-मैनी रोड पर गांव बयोसा के नजदीक एक कार का एक्सीडेंट हुआ है। कार पेड़ से टकरा गई है। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची।

इस दौरान राजिंदर कौर (32) की मौके पर मौत हो गई, जबकि प्रीति (21) को गंभीर हालत में जालंधर रेफर किया गया, जिसकी अस्पताल में मौत हुई। कुलविंदर कौर गंभीर हालत में जख्मी है। पुलिस मुताबिक कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें दो बच्चे शामिल थे।

आठ महीने पहले हुई थी शादी

कार ड्राइवर अश्वनी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अपने पिता गुरदयाल सिंह (55), माता कुलदीप कौर (50), पत्नी प्रीति (21), चाची राजिंदर कौर (32) और बच्चे मन्नत व अयान के साथ कार में सवार थे। इस दौरान कार पेड़ से टकराई। इसके बाद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

[ad_2]
होशियारपुर में पेड़ से टकराई कार: 2 महिलाओं की मौत, 1 की हालत गंभीर; एक मृतका की 8 माह पहले हुई थी शादी – Chandigarh News

अगर आज आपने सोने में किया 5 लाख रुपये का निवेश, 5 साल बाद कितना मिलेगा रिटर्न Business News & Hub

अगर आज आपने सोने में किया 5 लाख रुपये का निवेश, 5 साल बाद कितना मिलेगा रिटर्न Business News & Hub

टी-20 वर्ल्ड कप में IND-PAK मुकाबला 15 फरवरी को:  भारत-श्रीलंका के 8 वेन्यू पर 29 दिन में 55 मैच; हर मैच का शेड्यूल जानिए Today Sports News

टी-20 वर्ल्ड कप में IND-PAK मुकाबला 15 फरवरी को: भारत-श्रीलंका के 8 वेन्यू पर 29 दिन में 55 मैच; हर मैच का शेड्यूल जानिए Today Sports News