in

होली से पहले किसानों को सौगात, PM Kisan की 19वीं किस्त भागलपुर से जारी करेंगे पीएम मोदी Business News & Hub

होली से पहले किसानों को सौगात, PM Kisan की 19वीं किस्त भागलपुर से जारी करेंगे पीएम मोदी Business News & Hub

[ad_1]

PM Kisan Yojana 19th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों किसानों के लिए खुशखबरी है. 24 फरवरी 2025 को किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है. बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी बजट दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) 19वीं किस्त के तहत 2000 रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी है. कृषि मंत्री ने कहा, भागलपुर (बिहार) में 24 फरवरी 2025 को देशव्यापी वृहद किसान सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इसी सम्मेलन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) 19वीं किस्त के तहत 2000 रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे. उन्होंने बताया कि PM किसान योजना की पिछली 18वीं किस्त में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा 20,665 करोड़ रुपए दिए गए थे. 24 फरवरी को लगभग 9.80 करोड़ किसानों को 19वीं किस्त में 22,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, किसान कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उत्पादन बढ़े, उत्पादन की लागत घटे, उत्पादन के ठीक दाम मिलें, फसलों के नुकसान की भरपाई हो, कृषि का विविधीकरण, प्राकृतिक खेती जैसे मिशन के अभियान, लागत घटे इसके लिए महत्वपूर्ण योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2019 में प्रारंभ की थी. उन्होंने कहा पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त प्रधानमंत्री जी 24 फरवरी 2025 को भागलपुर से सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में ट्रासंफर करेंगे. इस निधि से अभी तक लगभग 9 करोड़ 60 लाख किसानों के खाते में पैसा जाता था. कोई पात्र किसान छूट गया है तो उसका नाम जोड़ने की प्रक्रिया कृषि मंत्रालय चलाता रहा है. इस बार लगभग 9 करोड़ 80 लाख किसानों को 22 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. 

कृषि मंत्री ने बताया कि, करीब ढाई करोड़ किसान फिजिकल और वर्चुअल तौर पर इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे. पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 6,000 रुपए तीन किश्तों में सीधे दिये जाते हैं. लगभग 3.46 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले गए हैं. 19वीं किश्त जारी होते ही कुल 3.68 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में पहुंचेंगे. छोटे किसानों को बुआई के समय खाद बीज की दिक्कत होती थी और उनको ब्याज पर राशि कर्ज लेकर जरूरत को पूरा करना पड़ता था. कृषि संबंधित जरूरी खर्च इस निधि से किसान पूरा करता है. उन्होंने बताया कि, IMPRI ने पीएम किसान का स्वतंत्र अध्ययन किया, जिसमें पता चला कि इस योजना के तहत प्राप्त धनराशि ने किसान की ऋण बाधाओं को दूर करने में मदद की है. किसान की जोखिम लेने की क्षमता भी बढ़ी है. 

ये भी पढ़ें 

बैंक या वित्तीय संस्था समय से पहले लोन चुकाने वालों से नहीं वसूल सकेंगे प्री-पेमेंट पेनल्टी, RBI ने जारी किया ड्रॉफ्ट पेपर

 

[ad_2]
होली से पहले किसानों को सौगात, PM Kisan की 19वीं किस्त भागलपुर से जारी करेंगे पीएम मोदी

Israel prepares to receive six more hostages from Hamas Today World News

Israel prepares to receive six more hostages from Hamas Today World News

युगांडा छोड़ने का आदेश, फिर पहुंचे अमेरिका, गुजरात से जुड़ी हैं काश पटेल की जड़ें – India TV Hindi Today World News

युगांडा छोड़ने का आदेश, फिर पहुंचे अमेरिका, गुजरात से जुड़ी हैं काश पटेल की जड़ें – India TV Hindi Today World News