in

होली से जुड़े कुछ खास Money Lessons, अपनाने लेंगे तो आराम से कटेगी जिंदगी Business News & Hub

होली से जुड़े कुछ खास Money Lessons, अपनाने लेंगे तो आराम से कटेगी जिंदगी Business News & Hub

[ad_1]

Money Lessons: होली का त्योहार आज पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर हम आपको कुछ ऐसे टिप्य देने जा रहे हैं, जिससे आप आने वाले समय में अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग बेहतर ढंग से कर सके और फिजूलखर्ची से खुद को बचा सके. 

#

पहले से करें प्लांनिंग

होली सेलिब्रेशन की प्लानिंग जिस तरह से आप लंबे समय से करते हैं. उसी तरह से फाइनेंस से संबंधित चीजों की प्लांनिंग भी वक्त रहते कर लेना चाहिए जैसे कि घर लेने के लिए बजट बनाना, बच्चों की पढ़ाई या रिटायरमेंट के लिए पहले से सेविंग्स करना, फाइनेंशियल प्लानिंग इस तरह से बनाना जिससे कि आपका आने वाला कल बेफिक्र होकर गुजरे. 

खुद को ऐसे करें प्रोटेक्ट

होली खेलने से पहले हम कई तरह की सावधानियां बरतते हैं जैसे कि अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए ऑर्गेनिक कलर्स को चुनना, आंखों को बचाने के लिए धूप के चश्मे पहनना वगैरह. ठीक इसी तरह से भविष्य में किसी मेडिकल इमरजेंसी से बचने या जॉब अचानक से छूट जाने या काम बंद हो जाने की स्थिति में खुद को संभालने के लिए जरूरी है पहले से तैयारी करना. यानी कि वक्त रहते-रहते थोड़ी-थोड़ी सेविंग्स करते रहना. आप चाहे तो इमरजेंसी फंड में पैसे जमा सकते हैं या इंश्योरेंस करा सकते हैं ताकि किसी भी संभावित मुश्किलों का सामना आप डट कर कर सके. 

बजट बनाना है जरूरी

त्योहारों के मौकों पर हम कई बार फिजूलखर्ची कर देते हैं. इससे हम कई बार बजट से बाहर चले जाते हैं और बाद में पैसे की तंगी होने लगती है. जिंदगी में ऐसे मौके कई बार आ सकते हैं. इससे बचने के लिए बजट बनाना और इसका सख्ती से पालन करना बहुत जरूरी है ताकि आपका और आपके परिवार का फ्यूचर सिक्योर रहे. 

विविधता लाए

होली में हम लाल, पीले, हरे, नीले कई तरह के रंगों का इस्तेमाल करते हैं. इसकी विविधता ही इस त्योहार को और रंगीन बनाती है. ठीक इसी तरह से सारा पैसे का निवेश एक ही जगह में कर देना जोखिमभरा हो सकता है. कई बार इससे पैसे डूबने या कम लाभ होने की भी संभावना बनी रहती है इसलिए जरूरी है कि अपने पोर्टफोलियो में भी विविधता लाए ताकि आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न मिल सके. 

लापरवाही से बचें

होली में लोग जमकर मस्ती करते हैं, लेकिन इस दौरान लापरवाही से बचने की भी जरूरत है. ठीक इसी तरह से कई बार कई स्कीम या क्रिप्टोकरेंसी निवेश आपको भले ही आकर्षक लग सकते हैं, लेकिन कई बार ये जोखिमभरे भी हो सकते हैं इसलिए हाई रिस्क वाले ऐसे स्टॉक में निवेश तभी करना चाहिए जब आप उन्हें सही से मैनेज कर सकते हो. आपकी जरा सी लारवाही आपकी जमापूंजी पर भारी पड़ सकती है. 

 

ये भी पढ़ें:

Repo Rate Cut: अप्रैल में RBI देगा सस्ते कर्ज की सौगात, महंगाई दर में कमी के चलते फिर होगी ब्याज दरों में कटौती!

[ad_2]
होली से जुड़े कुछ खास Money Lessons, अपनाने लेंगे तो आराम से कटेगी जिंदगी

NATO chief ‘instrumental’ to annexation of Greenland, Trump suggests Today World News

NATO chief ‘instrumental’ to annexation of Greenland, Trump suggests Today World News

Ahead of Yoon impeachment ruling, South Korea acting resident says must accept any decision  Today World News

Ahead of Yoon impeachment ruling, South Korea acting resident says must accept any decision Today World News