in

होली पर मचे हंगामे पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा- देश में पहली बार नहीं हो रही होली – India TV Hindi Politics & News

होली पर मचे हंगामे पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा- देश में पहली बार नहीं हो रही होली – India TV Hindi Politics & News
#

[ad_1]

Image Source : ANI
बीजेपी सांसद रवि किशन

नई दिल्ली: होली का त्यौहार नजदीक है। ऐसे में कई जगहों पर होली को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। दरअसल इस बार होली भी शुक्रवार को पड़ रही है और इसी दिन जुमे की नमाज भी है। इस बीच बीजेपी सांसद रवि किशन का बयान सामने आया है। रवि किशन ने कहा, ‘दिल्ली भाजपा के सांसद रवि किशन ने कहा, ‘देश में पहली बार थोड़ी ना होली हो रही है। ये सब ड्रामा है। होली प्रेम से मनाई जाएगी। हजारों साल से होली हो रही है। ये सब चुनाव का ड्रामा है।’

#

संभल के सीओ के बयान के बाद हुआ था विवाद

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के जुमे और होली को लेकर दिए बयान पर विवाद हो गया था। सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि जिन्हें होली के रंग से दिक्कत है वे घर से न निकलें। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से मुसलमान ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। सीओ ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक दिन आती है, ऐसे में जिन्हें रंग से परहेज है वे घर पर ही रहें। सीओ अनुज चौधरी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा था।

#

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई ने सीओ अनुज चौधरी पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह सरकार की चापलूसी कर रहे हैं। जामेई ने लिखा था कि सीओ अनुज चौधरी ने बीजेपी को खुश करने के लिए मुसलमानों के खिलाफ बयान दिया है। सपा प्रवक्ता ने लिखा, ‘इससे बड़ा चापलूस कोई नहीं हुआ। इन्हें पता है कि ड्यूटी नहीं निभानी। मर्डर केस मे बीजेपी ने मदद करी इसलिए उसे खुश कर रहा है। इसके करियर में एहसानात थे हमारे बड़ों के। विदेश गए, नौकरी लगी, रंगबाजी समाजवादियों से सीखी। जिस दिन सरकार बदलेगी तब ऊपर वाला प्रत्येक मामले में न्याय करेगा।’

#

Latest India News



[ad_2]
होली पर मचे हंगामे पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा- देश में पहली बार नहीं हो रही होली – India TV Hindi

#
Greenland election: Centre-right party wins most votes in  parliamentary polls as Trump seeks control Today World News

Greenland election: Centre-right party wins most votes in parliamentary polls as Trump seeks control Today World News

ChatGPT जैसे चैटबॉट को भी हो सकती हैं एंग्जायटी और स्ट्रेस, स्टडी में सामने आई यह बात Today Tech News

ChatGPT जैसे चैटबॉट को भी हो सकती हैं एंग्जायटी और स्ट्रेस, स्टडी में सामने आई यह बात Today Tech News