in

होली पर दुकानदारों की होगी बंपर कमाई, इतने हजार करोड़ के बिजनेस होने का अनुमान – India TV Hindi Business News & Hub

होली पर दुकानदारों की होगी बंपर कमाई, इतने हजार करोड़ के बिजनेस होने का अनुमान  – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE होली बाजार

होली की तैयारी गांव से लेकर शहरों तक दिखाई दे रही है। बाजार रंग, गुलाल, होली के कपड़े, मिठाइयां से लेकर तमाम तरह के समान से पटा है। बाजार में मांग भी अच्छी देखने को मिल रही है। भारत में ही निर्मित हर्बल रंग एवं गुलाल, पिचकारी, गुब्बारे, चंदन , पूजा सामग्री, परिधान सहित अन्य सामानों की जमकर बिक्री हो रही है। वहीं मिठाइयां, ड्राई फ्रूट, गिफ्ट आइटम्स, फूल एवं फल, कपड़े, फर्निशिंग फैब्रिक, किराना, एफएमसीजी प्रोडक्ट, कंज्यूमर ड्युरेबल्स सहित अन्य अनेकों उत्पादों की भी जबरदस्त मांग बाजारों में दिखाई दे रही है। रंग-अबीर खेलने के लिए लोग सफेद टी-शर्ट और कुर्ता-पाजामा, सलवार सूट की मांग कर रहे हैं। हैप्पी होली लिखे टी-शर्ट की मांग भी बाजार में लगातार बनी हुई है। इससे दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। 

#

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के अनुसार, इस वर्ष होली का त्योहार व्यापारियों के लिए 60,000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होने की उम्मीद है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 20% अधिक है। पिछले वर्ष यही कारोबार लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का था। एक अनुमान के अनुसार दिल्ली के बाजारों में ही लगभग 8 हजार करोड़ से अधिक के व्यापार होने की संभावना है। 

रिकॉर्ड संख्या में होली मिलन समारोह का आयोजन

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस वर्ष भी दिल्ली सहित देश भर में भर में बड़े पैमाने पर होली समारोहों का आयोजन हो रहा है जिसके चलते बैंक्वेट हाल, फार्म हाउस, होटलों ,रेस्टोरेंट एवं सार्वजनिक पार्कों में होली समारोहों आयोजनों का तांता लगा हुआ है| अकेले दिल्ली भर में छोटे बड़े मिलाकर 3 हजार से ज्यादा होली मिलन समारोह आयोजित हो रहे हैं और सभी कार्यक्रमों में शामिल लोगों को चेहरों पर एक नई ख़ुशी तथा उत्साह का वातावरण देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में व्यापारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक संगठन होली मिलन समारोह आयोजित कर रहे हैं। 

बाजार में तेजी से बढ़ रही भीड़ 

बाजार में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। फल और मिठाई के साथ में मेवे की माला ले जाने की परंपरा के चलते खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ दुकानों पर लगी रही। इसके चलते बाजार में चहल पहल बनी हुई है। बाजार में अलग-अलग तरह की पिचकारी गुब्बारे और अन्य आकर्षक आइटम आए हैं। प्रेशर वाली पिचकारी 100 रुपये से 350 रुपये तक की उपलब्ध है। टैंक के रूप में पिचकारी 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में उपलब्ध है। इसके अलावा फैंसी पाइप की भी बाजार में धूम मची है। बच्चे स्पाइडर मैन, छोटा भीम आदि को बच्चे खूब पसंद कर रहे है। वहीं गुलाल के स्प्रे की मांग बेहद हो रही है।

Latest Business News



[ad_2]
होली पर दुकानदारों की होगी बंपर कमाई, इतने हजार करोड़ के बिजनेस होने का अनुमान – India TV Hindi

मैथ्यू वेड की बतौर असिस्टेंट कोच IPL में वापसी:  गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए, 2024 में खेला आखरी मैच Today Sports News

मैथ्यू वेड की बतौर असिस्टेंट कोच IPL में वापसी: गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए, 2024 में खेला आखरी मैच Today Sports News

iQOO का Neo 10R स्मार्टफोन 11 मार्च को लॉन्च होगा:  इसमें 6.78 इंच डिस्प्ले, 6400mAh बैटरी और 50MP कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹35,999 Today Tech News

iQOO का Neo 10R स्मार्टफोन 11 मार्च को लॉन्च होगा: इसमें 6.78 इंच डिस्प्ले, 6400mAh बैटरी और 50MP कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹35,999 Today Tech News