{“_id”:”67b56c5d0db4ea127c04356b”,”slug”:”special-trains-to-run-on-holi-railways-assessment-of-reservation-and-waiting-ticket-figures-begins-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”होली पर चलेंगी विशेष ट्रेनें: आरक्षण व वेटिंग टिकट के आंकड़े का शुरू हुआ आकलन, ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
स्टेशन पर खड़ी ट्रेन – फोटो : संवाद
विस्तार
होली पर एक बार फिर रेलवे विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। रेलवे जल्द ही ट्रेनों की सूची जारी कर सकता है। यह ट्रेनें बिहार और यूपी की तरफ संचालित होंगी। ट्रेनों के संचालन से पहले रेलवे ने उन मार्गाें का आंकलन शुरु किया है,जहां पर काफी संख्या में यात्री सफर करते हैं। वहीं टिकटों के आरक्षण को लेकर भी कार्रवाई आरंभ की गई है ताकि आरक्षित और वेटिंग टिकट के आंकड़ों के आधार पर भी ट्रेन के संचालन को लेकर रेल मार्गाें का निर्धारण किया जा सके।
Trending Videos
प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर बठिंडा, चंडीगढ़ और जम्मू सहित कुछ अन्य स्टेशन चिह्नित किए गए हैं। जहां से काफी संख्या में लोग बिहार और यूपी की तरफ जाते हैं। ऐसे में होली पर अपने घर जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। हालांकि कुंभ मेले के समापन के बाद होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो पाएगी। वहीं मौजूदा समय में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से बिहार और यूपी की तरफ जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा 60 तक पहुंच चुका है। ऐसे में ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा 100 के पार होने की उम्मीद रेलवे ने जताई है।
भीड़ प्रबंधन की बनेगी योजना
नई दिल्ली स्टेशन पर हादसे से सबक लेते हुए रेलवे ने सभी जोनल और मंडल रेल प्रबंधकों को अब भीड़ प्रबंधन की योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। होली और अन्य पर्वों पर बढ़ने वाली भीड़ को लेकर इस बार रेलवे पूरी तरह से सतर्कता बरतेगा। इसके लिए आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम का गठन किया जाएगा। इस योजना के तहत स्टेशन पर भीड़भाड़ के दौरान यात्रियों को अलग-अलग समूह में रखा जाएगा और उन्हें निर्धारित मार्ग से ही प्लेटफार्म तक भेजा जाएगा।
250 ट्रेनों का हो रहा संचालन
उत्तर रेलवे अंबाला मंडल के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से रोजाना 250 से अधिक ट्रेनों का संचालन हो रहा है। पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान से मंडल के स्टेशन आपस में जड़े हुए हैं। वहीं, स्टेशन से काफी संख्या में श्रमिक भी सफर करते हैं। रोजाना लगभग 30 से 35 हजार यात्रियों कैंट स्टेशन से ट्रेनों में आवागमन करते हैं। त्योहार के दिनों में यात्रियों का आंकड़ा 80 से 90 हजार तक पहुंच जाता है। ऐसे में यात्रियों की भीड़ को काबू करना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बन जाता है।
होली को लेकर भीड़भाड़ वाली ट्रेनों का आंकलन किया जा रहा है ताकि विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा सके। इसके अलावा नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे के बाद भीड़ प्रबंधन को लेकर भी योजना तैयार हो रही है जिससे किसी अन्य स्टेशन पर ऐसे हालात न बनें। त्योहार के दिनों में अंबाला कैंट स्टेशन पर भी काफी भीड़ हो जाती है। -नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल।