in

होम बटन समेत और भी बहुत कुछ, iPhone 16e की लॉन्चिंग के साथ ही बंद हो गईं Apple की ये चीजें Today Tech News

होम बटन समेत और भी बहुत कुछ, iPhone 16e की लॉन्चिंग के साथ ही बंद हो गईं Apple की ये चीजें Today Tech News

[ad_1]

Apple ने हाल ही में iPhone 16e को लॉन्च किया है. इसमें फेसआईडी जैसे फीचर्स के साथ मॉडर्न लुक दिया गया है. इस आईफोन की लॉन्चिंग के साथ ही Apple के कई फीचर्स और प्रोडक्ट्स बंद हो गए हैं. इनमें होम बटन और छोटे साइज के आईफोन समेत दूसरी कई चीजें शामिल हैं. आइए, इन पर एक नजर डालते हैं.

ये तीन फोन हुए बंद

किफायती आईफोन iPhone 16e की लॉन्चिंग के बाद ऐपल ने तीन आईफोन मॉडल बंद कर दिए हैं. इस लिस्ट में iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus शामिल हैं. इस तरह iPhone 16e कंपनी का सबसे सस्ता और लेटेस्ट मॉडल बन गया है.

रेड कलर में नहीं आता कोई भी प्रोडक्ट

2006 में ऐपल ने RED के साथ पार्टनरशिप की थी. इसके तहत अफ्रीका में टीबी और मलेरिया जैसी बीमारियों के खिलाफ मुहिम चला रहे द ग्लोबल फंड के लिए पैसा जुटाया जाता था. इस पार्टनरशिप के तहत ऐपल अपने कुछ प्रोडक्ट्स रेड कलर में पेश करती थी. अब तीन आईफोन मॉडल बंद होने के बाद कंपनी के पास रेड कलर में कोई प्रोडक्ट नहीं है. नया आईफोन भी केवल ब्लैक और व्हाइट कलर में उतारा गया है.

नए आईफोन में नहीं मिलती 64GB स्टोरेज

iPhone 16e में 64GB वेरिएंट लॉन्च नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि अब कंपनी के सारे आईफोन कम से कम 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ शुरु होते हैं. इसका कीमत पर भी असर पड़ता है और ग्राहकों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

ऐपल के पास नहीं कोई भी छोटे आकार का आईफोन

iPhone SE बंद होने के बाद अब ऐपल के पास छोटी स्क्रीन वाला कोई भी आईफोन उपलब्ध नहीं है. अब कंपनी के पास सबसे छोटी स्क्रीन वाले आईफोन का डिस्प्ले 6.1 इंच का है, जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले है.

लाइटनिंग पोर्ट भी गायब

ऐपल के सारे नए आईफोन अब USB-C पोर्ट के साथ आते हैं. iPhone SE 3 में लाइटनिंग पोर्ट मिलता था, जो अब बंद हो चुका है. यूरोप समेत दुनिया के कई हिस्सों में अब नए डिवाइस के साथ USB-C पोर्ट अनिवार्य किया जा रहा है. इसका असर ऐपल पर भी हुआ है और उसने लाइटनिंग पोर्ट को USB-C पोर्ट से बदल दिया है.

होम बटन को भी कहा अलविदा

ऐपल ने iPhone 16e की लॉन्चिंग के साथ होम बटन को भी अलविदा कह दिया है. इसका मतलब है कि अब Apple होम बटन वाला कोई भी नया iPhone नहीं बेचेगी. पहला आईफोन लॉन्च होने के बाद ऐसा पहली बार होने जा रहा है. इस तरह 18 साल बाद आईफोन से टच आईडी वाला फीचर बंद हो गया है.

ये भी पढ़ें-

मोबाइल का ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन कवर हो गया पीला? इन तरीकों से करें सफाई, वापस आ जाएगी नए जैसी चमक

[ad_2]
होम बटन समेत और भी बहुत कुछ, iPhone 16e की लॉन्चिंग के साथ ही बंद हो गईं Apple की ये चीजें

पंजाब के टिवाणा ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स की:  हरियाणा समेत 6 स्टेट में चल रही जांच, कई दस्तावेज कब्जे में लिए – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब के टिवाणा ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स की: हरियाणा समेत 6 स्टेट में चल रही जांच, कई दस्तावेज कब्जे में लिए – Punjab News Chandigarh News Updates

गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के गुर्गे गिरफ्तार:  मोहाली और राजपुरा में दो लोगों की टारगेट किलिंग करनी थी, हथियारों बरामद – Patiala News Chandigarh News Updates

गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के गुर्गे गिरफ्तार: मोहाली और राजपुरा में दो लोगों की टारगेट किलिंग करनी थी, हथियारों बरामद – Patiala News Chandigarh News Updates