[ad_1]
पंजाब की जीत पर प्रीति जिंटा के साथ PBKS को सपोर्ट करने पहुंचे दर्शक खुश नजर आए।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में मंगलवार (8 अप्रैल) को पंजाब में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें CSK को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान चेन्नई के फैंस निराश होकर पवेलियन से लौटे।
.
यह मैच मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इसे देखने के लिए पूरे पंजाब से फैंस पहुंचे थे। इसके अलावा, हरियाणा, राजस्थान, चेन्नई, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के अलावा कनाडा से भी दर्शक पहुंचे थे।
पंजाब की तरफ से जहां प्रियांश ने शतक जड़ा तो वहीं चेन्नई की तरफ से डेवोन कॉन्वे ने अर्धशतक लगाया। आखिरी ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी भी बैटिंग करने उतरे, इस दौरान उन्होंने कई तूफानी शॉट खेले। हालांकि वह भी टीम को जीत नहीं दिलवा सके।
मैच में पहुंचे दर्शकों की PHOTOS…
राजस्थान से अपने परिवार के साथ पहुंचा परिवार।

कनाडा से चेन्नई को सपोर्ट करने पहुंची फैन।

पंजाब के होशियारपुर से मैच देखने पहुंचा दंपती, इनमें पति पंजाब तो पत्नी चेन्नई की टीम को पसंद करती है।

गाल पर नाम लिखवाती चेन्नई की फैन जो कि राजस्थान के बीकानेर से पहुंची।
[ad_2]
होम ग्राउंड में जीती पंजाब किंग्स: मायूस होकर स्टेडियम से निकले CSK फैंस; प्रियांश ने शतक जड़ा, खुशी से झूमीं प्रीति जिंटा – Mohali News