in

‘होना चाहिए, नहीं तो…’, Asia Cup में पाकिस्तान के साथ मैच पर आया पूर्व भारतीय कप्तान का बयान Today Sports News

‘होना चाहिए, नहीं तो…’, Asia Cup में पाकिस्तान के साथ मैच पर आया पूर्व भारतीय कप्तान का बयान Today Sports News

[ad_1]

क्रिकेट एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है, टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा. इसमें सबसे बड़ी बात ये हैं कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं, यानी दोनों के बीच एक मुकाबला तो कम से कम तय हैं. अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो दोनों सुपर 4 में दूसरा मैच भी खेलेगी. दोनों के फाइनल में भिड़ने की उम्मीद भी बहुत ज्यादा है, ऐसे में इन दो टीमों के बीच कुल 3 मैच देखने को मिल सकते हैं. इस बीच भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का बयान भी आया है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मीडिया से बात करते हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर कहा कि सबकुछ होना चाहिए, अगर नहीं तो बिलकुल भी नहीं होना चाहिए. दरअसल पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है. हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में भारत के पूर्व  खिलाड़ियों ने पाक के साथ खेलने से मना किया तो इनके बीच मैच रद्द हो गया. लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों एक दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं.

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर मोहम्मद अजहरुद्दीन

एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के एक ही ग्रुप में शामिल होने पर जब अजहरुद्दीन से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ये तो एशियाई क्रिकेट परिषद का टूर्नामेंट है, तो मैं इस पर कुछ बोल तो नहीं सकता लेकिन मैं तो हर बार कहता हूं कि हो तो हर चीज होनी चाहिए नहीं तो कुछ भी नहीं होना चाहिए. अगर आप द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं तो इंटरनेशनल इवेंट भी नहीं खेलना चाहिए. ये मेरा मानना है, लेकिन सरकार और बोर्ड क्या निर्णय लेगी, वही होगा.”

WCL में भारत पाकिस्तान मैच रद्द होने पर भी बोले अजहरुद्दीन

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान मैच रद्द होने पर उन्होंने कहा, “ये तो बोर्ड का मामला है, क्योंकि ये जो दिग्गजों का टूर्नामेंट है वो आधिकारिक नहीं है. वो आईसीसी या एसीसी का टूर्नामेंट नहीं है, लेकिन ये जो है वो तो एसीसी और बोर्ड का इवेंट है तो वो लोग ही निर्णय लेंगे.”

एशिया कप 2025 में 3 बार भिड़ सकती है भारत और पाकिस्तान की टीम

एशिया कप में कुल 8 टीमें खेलेंगी, जिन्हे 2 ग्रुप (4-4) में बांटा गया है. ग्रुप स्टेज के बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 में शामिल होंगी, और अन्य टीमें बाहर हो जाएंगी. भारत के साथ ग्रुप A में ओमान और यूएई हैं, इसलिए पूरी संभावना है कि सुपर 4 में भी भारत और पाकिस्तान आमने सामने हो सकती है. दोनों ही टीमें एशिया की मजबूत टीम है, इसलिए फाइनल में भी इनके बीच खिताबी जंग देखने को मिल सकती है. एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा.



[ad_2]
‘होना चाहिए, नहीं तो…’, Asia Cup में पाकिस्तान के साथ मैच पर आया पूर्व भारतीय कप्तान का बयान

Jeju Air jet still had a working engine when it crashed, investigation update says Today World News

Jeju Air jet still had a working engine when it crashed, investigation update says Today World News

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज से चौथा टी-20 तीन विकेट से जीता:  सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त; जम्पा के तीन विकेट, इंग्लिश-ग्रीन के अर्धशतकों से मिली जीत Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज से चौथा टी-20 तीन विकेट से जीता: सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त; जम्पा के तीन विकेट, इंग्लिश-ग्रीन के अर्धशतकों से मिली जीत Today Sports News