in

होटल बुकिंग के नाम पर बढ़ रहे हैं फ्रॉड, इन तरीकों से निशाना बना रहे स्कैमर्स, ऐसे रहे सुरक्षित Today Tech News

होटल बुकिंग के नाम पर बढ़ रहे हैं फ्रॉड, इन तरीकों से निशाना बना रहे स्कैमर्स, ऐसे रहे सुरक्षित Today Tech News

[ad_1]

दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति ने गोवा में रुकने के लिए 60,000 रुपये देकर होटल बुक किया था. जब वह गोवा पहुंचा तो पता चला कि जिस होटल की उसने बुकिंग की है, वह असल में है ही नहीं. साइबर ठगों ने होटल बुकिंग के नाम पर उस व्यक्ति को चूना लगा दिया. आजकल ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में होटल या रहने के लिए ठिकाना बुक करते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है.

इन तरीकों से चूना लगा रहे ठग

साइबर ठग बुकिंग के नाम पर लोगों को ठगने के लिए नकली वेबसाइट का सहारा ले रहे हैं. ये किसी बड़े होटल जैसी दिखने वाली नकली वेबसाइट तैयार करते हैं. इसमें असली होटल की फोटो और कस्टमर रिव्यूज भी दिए होते हैं. ऐसे में कई लोग इस जाल में फंसकर असली की जगह नकली वेबसाइट पर बुकिंग के लिए पैसा दे देते हैं. इसके अलावा साइबर ठगी के लिए स्कैमर्स सोशल मीडिया पर झूठे विज्ञापन देते हैं. इनके लालच में आकर लोग उस पर क्लिक कर देते हैं. इस तरह वो नकली बुकिंग साइट पर पहुंच जाते हैं. साइबर अपराधी कई बार होटल के कर्मचारी बनकर भी लोगों से संपर्क करते हैं. कई लोग इन्हें बुकिंग के लिए जरूरी जानकारी दे देते हैं, जिससे ठगों को उनके अकाउंट तक पहुंचने का रास्ता मिल जाता है.

ऐसे स्कैम से कैसे बचें?

साइबर क्राइम से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है. लालच या लापरवाही करने से आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. ऐसे स्कैम से बचने के लिए नीचे लिखी बातों का ध्यान रखें-

  • हमेशा भरोसेमंद वेबसाइट से बुकिंग करें. बुकिंग करने से पहले वेबसाइट को वेरिफाई कर लें.
  • सोशल मीडिया पर दिखने वाले लुभावने विज्ञापनों के झांसे में न फंसे
  • अगर कोई भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है तो इसे संदेह की नजर से देखें.
  • अगर कोई होटल का कर्मचारी बनकर संवेदनशीन जानकारी मांगे तो तुरंत कॉल कट कर दें और अपनी जानकारी शेयर न करें.

ये भी पढ़ें-

Exams के दिन आ गए नजदीक, स्टूडेंट्स की तैयारी में मदद करेंगे ये Gadgets, देखें लिस्ट

[ad_2]
होटल बुकिंग के नाम पर बढ़ रहे हैं फ्रॉड, इन तरीकों से निशाना बना रहे स्कैमर्स, ऐसे रहे सुरक्षित

Ukraine President Volodymyr Zelenskyy says time has come for the creation of ‘armed forces of Europe’ Today World News

Ukraine President Volodymyr Zelenskyy says time has come for the creation of ‘armed forces of Europe’ Today World News

दक्षिणी साइबेरिया में 6.4 तीव्रता के भूकंप ने फैलाई दहशत, कोई हताहत नहीं – India TV Hindi Today World News

दक्षिणी साइबेरिया में 6.4 तीव्रता के भूकंप ने फैलाई दहशत, कोई हताहत नहीं – India TV Hindi Today World News