in

होंडा ने 300cc और 350cc की बाइक्स को वापस बुलाया: व्हील स्पीड सेंसर और कैमशाफ्ट में खराबी के कारण रिकॉल किया, फ्री में पार्ट्स बदलेगी कंपनी Today Tech News

होंडा ने 300cc और 350cc की बाइक्स को वापस बुलाया:  व्हील स्पीड सेंसर और कैमशाफ्ट में खराबी के कारण रिकॉल किया, फ्री में पार्ट्स बदलेगी कंपनी Today Tech News


नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने तकनीकी खराबी आने के कारण अपने लाइनअप में शामिल 300cc और 350cc की बाइकों को वापस बुलाया है। कंपनी के इस रिकॉल में 5 मॉडल शामिल हैं।

कंपनी ने मार्केट रेग्युलेटरी को बताया कि इन मोटरसाइकिल्स को व्हील स्पीड सेंसर और कैमशाफ्ट में आने वाली परेशानी को ठीक करने के लिए रिकॉल किया गया है। हालांकि, कंपनी ने इनकी संख्या का खुलासा नहीं किया है।

ब्रेकिंग सिस्टम खराब होने की आशंका

  • व्हील स्पीड सेंसर में में खराबी: होंडा ने बताया कि अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2024 के बीच बनाई गई होंडा CB300F, CB300R, CB350, H’ness CB350 और CB350RS को बनाने के दौरान अनुचित मोल्डिंग प्रक्रिया की गई। इस कारण पानी व्हील स्पीड सेंसर में घुस सकता है, और वह खराब हो सकता है। सेंसर के खराब होने पर स्पीडोमीटर, ट्रैक्शन कंट्रोल या ABS में खराबी आ सकती है। इस खराबी के कारण ब्रेकिंग सिस्टम सही से काम नहीं करेगा और तेज रफ्तार से चलती बाइक के साथ गंभीर दुर्घटना हो सकती है।
  • कैमशाफ्ट में खराबी: वहीं, जून 2024 से जुलाई 2024 के बीच बनाई गई होंडा CB350, CB350RS और H’ness CB350 के कैमशाफ्ट कंपोनेंट में खराबी मिली है। होंडा ने बताया कि कैमशाफ्ट बाइक के मैकेनिकल को प्रभावित करता है। यह खराब हो तो बाइक को अच्छी तरह से परफॉर्म नहीं करने देता है। कंपनी ने यह भी बताया कि, फिलहाल इन दिक्कतों की वजह से किसी तरह की हादसे की शिकायत नहीं आई है।

कस्टमर से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा कंपनी ने कस्टमर्स को अपनी मोटरसाइकिल बिगविंग डीलरशिप पर ले जाने के लिए कहा है, जहां डिफेक्ट को सही किया जाएगा। इसके लिए कस्टमर्स को अपनी बाइक की अपाइंटमेंट बुक करना होगा।

इसके आलावा ऑफिशियल वर्कशॉप मोटरसाइकिल के ऑनर्स से संपर्क भी करेंगे। बाइक के मालिकों को खराब पार्ट को बदलने की जानकारी दी जाएगी। डिफेक्ट सुधारने या पार्ट्स बदलने के लिए कस्टमर से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

होंडा बिगविंग वेबसाइट से बुक कर सकेंगे अपाइंटमेंट इसके लिए बाइकों के मालिक होंडा बिगविंग वेबसाइट पर जा सकते हैं और होमपेज पर ‘रिकॉल कैंपेन’ ऑप्शन देख सकते हैं। यहां आपको अपना मोटरसाइकिल मॉडल सिलेक्ट करने और 17 अंक का VIN/चेसिस नंबर फीड करने के लिए कहा जाएगा, ताकि यह देखा जा सके कि आपकी बाइक इन दोनों समस्याओं में से किसी एक या दोनों से प्रभावित है या नहीं।

देश में गाड़ी रिकॉल के बड़े मामले

  • बलेनो और वैगनआर रिकॉल: जुलाई 2020 में मारुति ने वैगनआर और बलेनो की 1,34,885 यूनिट्स को रिकॉल किया था। इन मॉडल को 15 नवंबर, 2018 से 15 अक्टूबर, 2019 के बीच तैयार किया गया था। कंपनी ने फ्यूल पंप में खराबी के चलते गाड़ियों को रिकॉल किया था।
  • मारुति ईको रिकॉल: नवंबर 2020 में कंपनी ने ईको की 40,453 यूनिट्स को रिकॉल किया था। कंपनी ने गाड़ी के हेडलैम्प पर मिसिंग स्टैंडर्ड सिंबल की वजह से ये फैसला लिया था। इस रिकॉल में 4 नवंबर, 2019 से 25 फरवरी, 2020 के बीच मैन्युफैक्चर की गई ईको शामिल थीं।
  • महिंद्रा पिकअप रिकॉल: 2021 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने कॉमर्शियल पिकअप व्हीकल की 29,878 यूनिट्स को रिकॉल किया था। कंपनी ने कहा था कि जनवरी 2020 से फरवरी 2021 के बीच मैन्युफैक्चर होने वाले कुछ पिकअप व्हीकल में एक फ्ल्यूड पाइप का रिप्लेसमेंट किया जाना है।
  • रॉयल एनफील्ड रिकॉल: मई 2021 में शॉर्ट सर्किट की आशंका के चलते रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350, क्लासिक 350 और मीटिअर 350 की 2,36,966 यूनिट्स को वापस मंगाया था। इन सभी की मैन्युफैक्चरिंग दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 के बीच की गई थी।

खबरें और भी हैं…


होंडा ने 300cc और 350cc की बाइक्स को वापस बुलाया: व्हील स्पीड सेंसर और कैमशाफ्ट में खराबी के कारण रिकॉल किया, फ्री में पार्ट्स बदलेगी कंपनी

ताइवान को लेकर फिर ‘लाल’ हुआ चीन, हथियार बेचने वाली अमेरिकी कंपनियों पर लगाया बैन – India TV Hindi Today World News

ताइवान को लेकर फिर ‘लाल’ हुआ चीन, हथियार बेचने वाली अमेरिकी कंपनियों पर लगाया बैन – India TV Hindi Today World News

सस्ते हुए 43 से 75 इंच तक के 4K Ultra HD Smart TV, लिस्ट में सोनी भी, टॉप 5 डील Today Tech News

सस्ते हुए 43 से 75 इंच तक के 4K Ultra HD Smart TV, लिस्ट में सोनी भी, टॉप 5 डील Today Tech News