in

होंडा का फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर मोटोकॉम्पैक्टो रिवील: इसका वजन 19kg, लेकिन पेलोड कैपेसिटी 120kg; अगले साल भारत में लॉन्च होगा Business News & Hub

होंडा का फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर मोटोकॉम्पैक्टो रिवील:  इसका वजन 19kg, लेकिन पेलोड कैपेसिटी 120kg; अगले साल भारत में लॉन्च होगा Business News & Hub

[ad_1]

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

होंडा ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 में अपना फोल्डेबल ई-स्कूटर मोटोकॉम्पैक्टो शोकेस किया है। अमेरिका में इसकी कीमत 995 डॉलर यानी 86,143 रुपए है, इसे भारत में 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।

खास बात ये है कि ये स्कूटर सिर्फ 19 किलो का है, लेकिन इस पर 120kg तक के वजन का आदमी आराम से सफर कर सकता है। यह स्कूटर वॉटर रेसिस्टेंस वॉरंटी के साथ आता है। यानी आप इसे पानी वाली जगह पर भी आसानी से चला सकते हैं।

फोल्ड करने पर सूटकेस के बराबर बन जाता है मोटोकॉम्पैक्टो ​​​​​​​ ​​​​​​​मोटोकॉम्पैक्टो का डिजाइन एक दम सिंपल रखा गया है। यह एक फोल्डेबल ई-स्कूटर है। सीट, हैंडलबार और व्हील को फोल्ड करने पर यह सूटकेस के बराबर बन जाता है, जिससे इसे इधर-उधर ले जाना आसान होता है।

ई-स्कूटर में बहुत छोटी होंडा ब्रांडिंग के साथ इसकी बॉडी पर मिनिमम स्टाइलिंग एलिमेंट्स हैं। इसकी यह 742mm लंबा, 94mm चौड़ा और 536mm ऊंचा है। ई-स्कूटर का व्हीलबेस सिर्फ 742mm और सीट की ऊंचाई 622mm है।

टॉप स्पीड 24.14kmph, चार्जिंग 3:30 घंटे ​​​​​​​मोटोकॉम्पैक्टो में परमानेंट मैग्नेट डायरेक्ट-ड्राइव मोटर है, जो 490W की मैक्सिमम पावर और 16Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ई-स्कूटर की रेंज 19.31 किमी और टॉप स्पीड 24.14kmph है। इसमें 0.7 kWh का बैटरी पैक है, जिसे 110V सॉकेट के जरिए 3 घंटे और 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

​​​​​​​

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
होंडा का फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर मोटोकॉम्पैक्टो रिवील: इसका वजन 19kg, लेकिन पेलोड कैपेसिटी 120kg; अगले साल भारत में लॉन्च होगा

Bangladesh court issues arrest warrant against former skipper Shakib Al Hasan Today World News

Bangladesh court issues arrest warrant against former skipper Shakib Al Hasan Today World News

Jumped Deposit Scam के मामले तेजी से बढ़े, पैसे ट्रांसफर वाले इस फ्रॉड से ऐसे बचें – India TV Hindi Today Tech News

Jumped Deposit Scam के मामले तेजी से बढ़े, पैसे ट्रांसफर वाले इस फ्रॉड से ऐसे बचें – India TV Hindi Today Tech News