in

होंडा और निसान मोटर्स का हो सकता है मर्जर: कंपनियां साथ आकर टोयोटा को टक्कर देना चाहती हैं, 24% चढ़ा निसान का शेयर Today Tech News

होंडा और निसान मोटर्स का हो सकता है मर्जर:  कंपनियां साथ आकर टोयोटा को टक्कर देना चाहती हैं, 24% चढ़ा निसान का शेयर Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

होंडा मोटर कंपनी और निसान मोटर कंपनी का मर्जर हो सकता है। दोनों कार मेकर्स साथ आकर टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के साथ ग्लोबल मार्केट में कॉम्पिटिशन करने पर विचार कर रही हैं।

होंडा के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट शिंजी आओयामा ने कहा कि होंडा और निसान दोनों कंपनियां मर्जर के अलावा कैपिटल टाइ-अप और होल्डिंग कंपनी बनाने सहित कई अन्य विकल्पों पर भी चर्चा कर रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मित्सुबिशी मोटर्स कॉर्प भी इस डील में साथ आ सकती है, क्योंकि इसका पहले से ही निसान के साथ कैपिटल टाइज है।

निसान का शेयर 24% चढ़ा, होंडा का 3% गिरा

होंडा-निसान मर्जर की खबर के बाद जापान के टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज (TYO) में निसान के शेयर में 23.70% की तेजी रही। जबकि होंडा मेटर्स का शेयर 3.04% नीचे आ गया।

मर्जर के बाद जापान में दो मेजर कंपनियां बनेंगी

इस डील से जापान की ऑटो इंडस्ट्री में दो मेजर कंपनिया काम करेंगी- पहला: होंडा, निसान और मित्सुबिशी के कंट्रोल वाली होल्डिंग कंपनी और दूसरा: टोयोटा ग्रुप की कंपनियों से मिलकर बना ग्रुप।

निसान ने फ्रांस की रेनो SA के साथ अपने टाइज को फिलहाल कम कर दिया है। जबकि होंडा जनरल मोटर कंपनी से पीछे हट गया है। होंडा और निसान के बीच इस डील की चर्चा से पहले साल की शुरुआत में दोनों कंपनिया इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी और सॉफ्टवेयर पर एक साथ काम करने के लिए राजि हुई थीं।

निक्केई की एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों कार मेकर्स एक नई होल्डिंग कंपनी में शेयर्ड इक्विटी स्टेक चर्चा करने के लिए एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग यानी MoU पर साइन करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

[ad_2]
होंडा और निसान मोटर्स का हो सकता है मर्जर: कंपनियां साथ आकर टोयोटा को टक्कर देना चाहती हैं, 24% चढ़ा निसान का शेयर

भतीजे ने खेला खूनी खेल: सोते हुए चाचा की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की; सिर पर किए वार, दो लोग बुरी तरह घायल  Latest Haryana News

भतीजे ने खेला खूनी खेल: सोते हुए चाचा की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की; सिर पर किए वार, दो लोग बुरी तरह घायल Latest Haryana News

Smartphone से हो गए हैं बोर? नए साल पर खरीदें ये Keypad फोन, कीमत 1000 से भी कम Today Tech News

Smartphone से हो गए हैं बोर? नए साल पर खरीदें ये Keypad फोन, कीमत 1000 से भी कम Today Tech News