[ad_1]
डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म जूटोपिया 2 हिंदी में भी रिलीज होगी। इस हॉलीवुड फिल्म के हिंदी वर्जन में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फिल्म के किरदार जूडी हॉप्स को अपनी आवाज देंगी। यह फिल्म भारत में 28 नवंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी। वहीं अमेरिका में 2 दिन पहले 26 नवंबर को मूवी रिलीज होगी।
फिल्म के हिंदी वर्जन की घोषणा के दौरान इवेंट में श्रद्धा ने बताया कि उन्हें जूडी हॉप्स का रोल उनकी पर्सनैलिटी के काफी करीब लगा।
श्रद्धा ने कहा, “जूडी हॉप्स का रोल मुझसे काफी मिलता-जुलता है। वो समझदार है, हमेशा पॉजिटिव रहती है और उसका जो हमेशा जोश में रहने वाला स्वभाव है, उससे मैं पूरी तरह जुड़ सकती हूं। जब जरूरत होती है, तो वो सख्त होती है और वक्त आने पर नरम भी। जूडी बनकर काम करना मेरे लिए बहुत मजेदार था।”

जूडी हॉप्स फिल्म जूटोपिया और जूटोपिया 2 की मुख्य किरदार है।
श्रद्धा ने आगे बताया कि किसी एनिमेटेड किरदार को आवाज देना एक अलग तरह का अनुभव था।
उन्होंने कहा, “किसी एनिमेटेड कैरेक्टर को आवाज देना बिल्कुल अलग और मजेदार एहसास है। बचपन में हम सब कई लोगों की नकल किया करते थे और अब एक मजाकिया और कूल बनी को अपनी आवाज देना बहुत ही मजेदार रहा। मुझे अपनी आवाज को जूडी के मूड के हिसाब से बदलना पड़ता था, जब वह गुस्से में होती है या जब मस्ती कर रही होती है। यह सब एक्सप्लोर करना बहुत अच्छा लगा। इसके लिए आपको सच में उस कैरेक्टर की आवाज बनना पड़ता है।”
इवेंट के दौरान मीडिया को फिल्म की एक झलक भी दिखाई गई, जिसमें श्रद्धा की आवाज में जूडी हॉप्स के एक्सप्रेशन और एनर्जी को दिखाया गया।
जूटोपिया 2 वॉल्ट डिजनी एनिमेशन स्टूडियो की 2016 की हिट एनिमेटेड फिल्म जूटोपिया की सीक्वल है। जूटोपिया के दूसरे पार्ट को जेरेड बुश और बायरन हॉवर्ड ने डायरेक्ट किया है।
[ad_2]
हॉलीवुड फिल्म से जुड़ी श्रद्धा कपूर: ‘जूटोपिया 2’ के हिंदी वर्जन में जूडी हॉप्स के किरदार को देंगी अपनी आवाज
