in

हॉन्गकॉन्ग पहुंचा साल का सबसे शक्तिशाली तूफान: सुपर टाइफून रागासा से ताइवान में 14 मौतें; चीन ने इसे ‘तूफानों का राजा’ बताया Today World News

हॉन्गकॉन्ग पहुंचा साल का सबसे शक्तिशाली तूफान:  सुपर टाइफून रागासा से ताइवान में 14 मौतें; चीन ने इसे ‘तूफानों का राजा’ बताया Today World News

[ad_1]

हॉन्गकॉन्ग18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हॉन्गकॉन्ग में सुपर टाइफून रागासा के कारण भारी बारिश हो रही है।

हॉन्गकॉन्ग में दो दिन से सुपर टाइफून रागासा के चलते भारी बारिश हो रही है। रॉयटर्स के मुताबिक ये साल 2025 का सबसे खतरनाक तूफान है। इसका असर ताईवान और चीन तक देखने को मिल रहा है। ताईवान में तूफान से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

हॉन्गकॉन्ग में हवाएं 200 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रहीं हैं, हॉन्गकॉन्ग आब्जरवेटरी ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में तूफान घनी आबादी वाले शहरों के सबसे करीब होगा। साथ ही समुद्र का स्तर दोपहर तक 4 मीटर तक पहुंच सकता है।

वहीं, हॉन्गकॉन्ग के फुलरटन होटल में समुद्र का पानी घुस गया, जिससे भारी नुकसान हुआ। त्सेंग क्वान और लांताउ द्वीप पर हवाई अड्डे के पास बाढ़ ने समुद्र तटों को तबाह कर दिया। चीन के मौसम ब्यूरो ने रागासा को ‘तूफानों का राजा’ बताया। रागासा एक फिलिपीनी शब्द है, जिसका मतलब ‘जुनूनी’ होता है।

तूफान की 6 फुटेज देखें…

हॉन्गकॉन्ग में तूफान के कारण पेड़ रोड पर गिर गया।

हॉन्गकॉन्ग में तूफान के कारण पेड़ रोड पर गिर गया।

हॉन्गकॉन्ग आब्जरवेटरी ने कहा है कि तूफान और ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

हॉन्गकॉन्ग आब्जरवेटरी ने कहा है कि तूफान और ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

हॉन्गकॉन्ग के फुलरटन होटल में समुद्र का पानी घुस गया, जिसके बाद लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

हॉन्गकॉन्ग के फुलरटन होटल में समुद्र का पानी घुस गया, जिसके बाद लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

हॉन्गकॉन्ग के समुद्र तट पर बुधवार सुबह एक लाइफगार्ड टावर से टकराती लहर।

हॉन्गकॉन्ग के समुद्र तट पर बुधवार सुबह एक लाइफगार्ड टावर से टकराती लहर।

हॉन्गकॉन्ग के कॉजवे बे इलाके में बुधवार सुबह एक महिला तेज हवाओं के बीच छाता थामे खड़ी है।

हॉन्गकॉन्ग के कॉजवे बे इलाके में बुधवार सुबह एक महिला तेज हवाओं के बीच छाता थामे खड़ी है।

दक्षिणी चीन के कुछ हिस्सों में मंगलवार शाम को सुपर टाइफून रागासा के कारण 10 शहरों में स्कूलों को बंद करना पड़ा।

दक्षिणी चीन के कुछ हिस्सों में मंगलवार शाम को सुपर टाइफून रागासा के कारण 10 शहरों में स्कूलों को बंद करना पड़ा।

हॉन्गकॉन्ग में उड़ानें रद्द, ताइवान में संचार सेवाएं ठप हुई

हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट पर भी टाइफून का असर दिखा। सुरक्षा कारणों से सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और हजारों यात्री फंसे रहे। शहर की मेट्रो और बस सेवाएं भी बाधित हुईं।

कई इलाकों में पानी भरने से दुकानें और घरों को नुकसान पहुंचा है। यहां प्रशासन ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

ताइवान में स्थिति और भी गंभीर है। यहां भारी बारिश से लैंडस्लाइड और जलभराव की घटनाएं सामने आईं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

खराब मौसम की वजह से सेना और बचाव दल को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में बिजली और संचार सेवाएं ठप हो गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

चीन ने 7.7 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया

चीन के गुआंगडोंग प्रांत के तट की ओर बढ़ते हुए इसकी सुपर टाइफून तीव्रता बरकरार रहने की उम्मीद है, जहां 125 मिलियन से अधिक लोग रहते हैं, तथा जहां दोपहर (0400 GMT) से इसके पहुंचने की उम्मीद है।

चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में 7.7 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। ग्वांगझोउ और शेनझेन जैसे बड़े शहरों में स्कूल, परिवहन और हवाई सेवाएं बंद हैं। समुद्र में 2.8 मीटर तक ऊंची लहरों की चेतावनी दी गई है।

—————————————-

ये खबर भी पढ़ें…

इटली में फिलिस्तीन समर्थकों ने तोड़फोड़-आगजनी की: 60 पुलिसकर्मी घायल; फिलिस्तीन को मान्यता नहीं देने से नाराज, PM मेलोनी के खिलाफ नारेबाजी

इटली में हजारों लोग हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सरकार ने फिलिस्तीन को आजाद देश की मान्यता देने से इनकार कर दिया है। सोमवार से शुरू हुए विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए मिलान समेत कई प्रमुख शहरों में सड़कें ब्लॉक कर दी गईं और पोर्ट बंद कर दिए गए। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
हॉन्गकॉन्ग पहुंचा साल का सबसे शक्तिशाली तूफान: सुपर टाइफून रागासा से ताइवान में 14 मौतें; चीन ने इसे ‘तूफानों का राजा’ बताया

न्यू बॉर्न बेबी के सिर पर क्यों जम जाती है पपड़ी, जानें कैसे करें देखभाल Health Updates

न्यू बॉर्न बेबी के सिर पर क्यों जम जाती है पपड़ी, जानें कैसे करें देखभाल Health Updates

Rohtak: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा लापता, शहर में लगे पोस्टर, जानें क्या है मामला?  Latest Haryana News

Rohtak: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा लापता, शहर में लगे पोस्टर, जानें क्या है मामला? Latest Haryana News