[ad_1]
आजाद प्रत्याशी के रुप में नामांन पत्र सौंपते संदीप गर्ग।
– फोटो : संवाद
विस्तार
प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद भाजपा में बगावत के सुर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में सबसे हॉट सीट मानी जा रही लाडवा से मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ भी बुधवार को खुले तौर पर बगावत शुरू हो गई है।
समाजसेवी व भाजपा नेता संदीप गर्ग ने न केवल पार्टी को अलविदा कहा बल्कि मुख्यमंत्री के खिलाफ निर्दलीय तौर पर नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया। संदीप गर्ग पिछले आठ वर्षों से लाडवा हलके में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।
वर्ष 2018 में उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस विधायक एवं नेत्री किरण चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने के कारण कांग्रेस पार्टी से से भी नाराज चल रहे थे।
कुछ माह पहले ही लोकसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने के कारण लगातार भाजपा के बड़े नेताओं के संपर्क में रहे और इस उम्मीद में पार्टी से जुड़े रहे कि विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट मिलेगा।
भाजपा व सीएम चेहरे नायब सिंह सैनी के लिए सुरक्षित सीट मानी जा रही इस सीट से मंगलवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया। सीएम सैनी की टिकट फाइनल होने के बाद संदीप गर्ग लगातार अपने समर्थकों के साथ संपर्क में रहे और मीटिंग करते रहे।
टिकट मिलने के बाद मुख्यमंत्री खुद संदीप गर्ग के शाहाबाद स्थित निवास स्थान पर पहुंचे और मान मनोव्वल भी किया था लेकिन बुधवार को संदीप गर्ग ने समर्थकों के सामने चुनाव लड़ने या न लड़ने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद शक्ति प्रदर्शन करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। संदीप गर्ग ने कहा कि वह पिछले आठ वर्षों से जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं और क्षेत्र के लोगों की इच्छा है कि वह चुनाव लड़ें।
डॉ. पवन सैनी व धुमन भी जता रहे थे दावेदारी
लाडवा से पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी व सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमिच भी दावेदारी जता रहे थे। गत दिवस ही डॉ. पवन सैनी को पार्टी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के गृह क्षेत्र नारायणगढ़ के लिए प्रत्याशी बनाया है। लाडवा से मुख्यमंत्री प्रत्याशी होने के चलते यह पहला मौका है जब कोई भाजपा नेता सीधे विरोध में उतरा हो। हालांकि वे अपनी जीत सुनिश्चित होने का दावा कर रहे हैं लेकिन यह समय आने पर ही पता चलेगा कि मतदाता किसे और कितना पसंद करते हैं।
[ad_2]
हॉट सीट लाडवा: भाजपा छोड़ निर्दलीय मैदान में उतरे संदीप गर्ग, शक्ति प्रदर्शन के साथ CM के खिलाफ भरा नामांकन