in

हॉकी के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश को मिलेगा पद्म भूषण, इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा सम्मान Today Sports News

हॉकी के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश को मिलेगा पद्म भूषण, इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा सम्मान Today Sports News

[ad_1]

Mani Vijayan & Harvinder Singh: भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश को तीसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. पीआर श्रीजेश लगातार दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे. भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पेरिस ओलंपिक 2024 में फिर मेडल जीता. इन दोनों जीत में पीआर श्रीजेश का अहम योगदान रहा. इसके अलावा सत्यपाल सिंह, इनिवलाप्पिल मणि विजयन और हरविंदर सिंह को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि अश्विन को पद्मश्री से नवाजा जाएगा.

#

इनिवलप्पिल मणि विजयन और हरविंदर सिंह कौन हैं?

भारतीय फुटबॉलर इनिवलप्पिल मणि विजयन को सबसे आक्रामक और घातक स्ट्राइकरों में गिना जाता है. इस खिलाड़ी का जन्म 25 अप्रैल, 1969 को केरल के त्रिशूर में हुआ. इनिवलप्पिल मणि विजयन अपने बचपन के दिनों में त्रिचूर म्यूनिसिपल स्टेडियम में सोडा की बोतलें बेचा करते थे, लेकिन बाद में फुटबॉल जगत का बड़ा नाम बने. वहीं, इसके अलावा भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. हरविंदर सिंह ने पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. हरविंदर सिंह पैरालंपिक में तीरंदाजी में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में हरविंदर सिंह ने कांस्य पदक जीता था.

इन खेल हस्तियों को मिलेगा पद्म पुरस्कार

बताते चलें कि केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कार 2025 का ऐलान कर दिया है. जिसमें 7 हस्तियों को पद्म विभूषण 19 को पद्म भूषण और 113 को पद्मश्री पुरस्कार दिया जाएगा. इस लिस्ट में खेल जगत से जुड़ी हस्तियों की बात करें तो क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के अलावा भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश, फुटबॉलर इनिवलाप्पिल मणि विजयन और पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह जैसे नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

T20I Cricketer of the Year: अर्शदीप सिंह बने आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर; ऐसा रहा तेज गेंदबाज का प्रदर्शन

Ranji Trophy: माता-पिता के इंकार के बाद 5 बहनों का मिला साथ, अब बने जम्मू-कश्मीर की जीत के हीरो; बेहद फिल्मी है इस खिलाड़ी की कहानी

[ad_2]
हॉकी के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश को मिलेगा पद्म भूषण, इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा सम्मान

केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को अधिसूचित किया, सरकारी कर्मचारियों को कितनी मिलेगी पेंशन? जानें सबकुछ – India TV Hindi Business News & Hub

केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को अधिसूचित किया, सरकारी कर्मचारियों को कितनी मिलेगी पेंशन? जानें सबकुछ – India TV Hindi Business News & Hub

India should be an ‘essential and important’ part of Gaza reconstruction: Palestinian envoy Today World News

India should be an ‘essential and important’ part of Gaza reconstruction: Palestinian envoy Today World News