in

हॉकी एशिया कप में इंडिया विमेंस टीम रनर-अप रही: फाइनल में चीन ने 4-1 से हराया, भारत से इकलौता गोल नवनीत कौर ने किया Today Sports News

हॉकी एशिया कप में इंडिया विमेंस टीम रनर-अप रही:  फाइनल में चीन ने 4-1 से हराया, भारत से इकलौता गोल नवनीत कौर ने किया Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चीन ने भारत को हॉकी एशिया कप के फाइनल में हराया और वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया।

विमेंस हॉकी एशिया कप में टीम इंडिया रनर-अप रही। रविवार को हांगझोऊ में होम टीम चीन ने भारत को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ चीन ने विमेंस हॉकी वर्ल्ड कप में भी जगह बना ली।

फाइनल में भारत से इकलौता गोल नवनीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए पहले ही मिनट में कर दिया था। चीन ने दूसरे क्वार्टर में वापसी की, ओऊ जिक्सिया ने गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। चीन से तीसरे क्वार्टर में ली हॉन्ग ने गोल किया और 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। आखिरी क्वार्टर में चीन ने 2 और गोल किए और 4-1 से मैच अपने नाम कर लिया।

पहले क्वार्टर में इंडिया विमेंस 1-0 से आगे रही फाइनल के पहले क्वार्टर में भारत ने बेहतरीन शुरुआत की। पहले ही मिनट में टीम ने पेनल्टी कॉर्नर जनरेट किया। शुरुआती 2 कॉर्नर पर तो गोल नहीं लगे, लेकिन तीसरे कॉर्नर को नवनीत कौर ने भुनाया और गोल दाग दिया। इस क्वार्टर में चीन को भी 4 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी।

भारत ने पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त बना ली थी।

भारत ने पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त बना ली थी।

दूसरे क्वार्टर में चीन ने बराबरी की दूसरे क्वार्टर में चीन ने अटैकिंग गेम खेला और लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। शुरुआती 3 कॉर्नर पर टीम गोल नहीं कर सकीं, लेकिन 21वें मिनट में मिले कॉर्नर पर ओऊ जिक्सिया ने गोल किया स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इस क्वार्टर में टीम इंडिया एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं हासिल कर सकी।

तीसरे क्वार्टर में चीन आगे हुई तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कड़ी टक्कर दिखाते नजर आईं। 40वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर भी मिल गया, लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी। अगले ही मिनट में चीन से ली हॉन्ग ने फील्ड गोल किया और होम टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

तीसरे क्वार्टर में चीन ने 2-1 की बढ़त बना ली।

तीसरे क्वार्टर में चीन ने 2-1 की बढ़त बना ली।

चौथे क्वार्टर में चीन हावी हुई चौथे क्वार्टर में चीन ने बेहद अटैकिंग हॉकी खेली और भारत को वापसी का मौका ही नहीं दिया। 51वें मिनट में जोऊ मीरोंग ने फील्ड गोल किया और चीन को 3-1 की बढ़त दिलाई। 52वें मिनट में झोंग जिआकी ने गोल किया और स्कोर 4-1 कर दिया।

इसी स्कोरलाइन पर मैच खत्म हुआ और भारत को हार झेलनी पड़ी। सुपर-4 स्टेज के मैच में भी इंडिया विमेंस टीम को चीन ने 4-1 के अंतर से ही हराया था। एशिया कप जीतने वाली टीम वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई कर लेती है, इसलिए चीन ने वर्ल्ड कप में भी जगह बना ली। वहीं भारत को अब क्वालिफायर राउंड खेलना पड़ेगा।

रनर-अप ट्रॉफी और मेडल के साथ इंडिया विमेंस टीम।

रनर-अप ट्रॉफी और मेडल के साथ इंडिया विमेंस टीम।

इंडिया मेंस टीम ने एशिया कप जीता विमेंस टूर्नामेंट से पहले भारत में 5 सितंबर को मेंस हॉकी एशिया कप का फाइनल खेला गया था। टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब जीता और वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया। भारत ने फाइनल में साउथ कोरिया को 4-1 से हराया था।

———————————-

एशिया कप- पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, मोहम्मद हारिस आउट

विकेट की खुशी मनाते भारत के प्लेयर्स।

विकेट की खुशी मनाते भारत के प्लेयर्स।

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप-ए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हार्दिक पंड्या ने पहले ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी। अगली गेंद पर उन्होंने सईम अयूब का विकेट हासिल कर लिया। अयूब का कैच जसप्रीत बुमराह ने लपका। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
हॉकी एशिया कप में इंडिया विमेंस टीम रनर-अप रही: फाइनल में चीन ने 4-1 से हराया, भारत से इकलौता गोल नवनीत कौर ने किया

पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारत में 3 तो पाक टीम में 5 स्पिनर; प्लेइंग-11 उड़ा देगी होश Today Sports News

पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारत में 3 तो पाक टीम में 5 स्पिनर; प्लेइंग-11 उड़ा देगी होश Today Sports News

Baychimo wins S.A. Poonawalla Million Today Sports News

Baychimo wins S.A. Poonawalla Million Today Sports News