[ad_1]
Last Updated:
Karnal Court Firing: करनाल में कोर्ट के पास पेशी पर आए आरोपी हैप्पी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है. घायलों की हालत स्थिर है.
करनाल में कोर्ट परिसर के पास फायरिंग.
हाइलाइट्स
- करनाल कोर्ट के पास फायरिंग, 2 लोग घायल.
- हैप्पी को गोलियां मारी गईं, पुलिस जांच में जुटी.
- बदमाशों की तलाश में पुलिस, CCTV फुटेज खंगाल रही.
करनाल. हरियाणा के करनाल के कोर्ट और जिला सचिवालय के पास बुधवार दोपहर गोलियां चलीं. सेक्टर-12 के इस इलाके में कई राउंड फायरिंग हुई और पेशी पर ला गए आरोपी हैप्पी को गोलियां मारी गईं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोली चलाने वाले बदमाशों का अब तक पता नहीं चला है.
दरअसल, करनाल में पेशी के बाद कोर्ट के पास फ्रूट चाट की रेहड़ी पर पहुंचे थे, तभी बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और धांय धांय करने लगे. एक शूटर ने हेलमेट पहना हुआ था और दूसरा बाइक चला रहा था. उन्होंने कई राउंड फायरिंग की, जिसमें दो गोलियां हैप्पी को लगीं और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हैप्पी को निजी अस्पताल और दूसरे व्यक्ति को नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची और गोली के खोल बरामद किए. बदमाश गोली चलाने के बाद खाली पड़े ग्राउंड से हाइवे की तरफ भाग गए. पुलिस अब आसपास के CCTV कैमरे खंगाल रही है और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही, जिनको गोली लगी है उनसे भी पूछताछ की जाएगी ताकि बदमाशों तक पहुंचा जा सके. दिन दहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है. डीएसपी करनाल राजीव कुमार बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. घायलों की हालत ठीक है और पूरी जांच की जाएगी. दो लोगों को गोलियां लगी हैं.

बाइक पर आए थे पांच गोलियां चलाईं
युवक संदीप ने बताया कि स्पेलंडर बाइक पर दो लोग आए थे और पांच गोलियां चलाई थी और मुझे फोन आया था कि हैप्पी भाई को गोलियां लगी हैं. वह तारीख पर कोर्ट में आए थे और पेशी हो चुकी थी. एक और युवक ने बताया कि पहले भी राजेश भाई पर गोलियां चलाई गई थीं. उन्होंने बताया कि रेड टीशर्ट में एक बदमाश आया था और एक ने हेलमेट पहना था.
[ad_2]