in

हैदराबाद छोड़ इस शहर में शिफ्ट होगी SRH? काव्या मारन को हो सकता है लॉस! जानें क्या है पूरा विवाद Today Sports News

हैदराबाद छोड़ इस शहर में शिफ्ट होगी SRH? काव्या मारन को हो सकता है लॉस! जानें क्या है पूरा विवाद Today Sports News

[ad_1]

SRH Team Homeground IPL 2025: आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने औपचारिक रूप से सनराइजर्स हैदराबाद के सामने नए होमग्राउंड का प्रस्ताव रखा है. हैदराबाद टीम को ऑफर दिया गया है कि वह अपना होम ग्राउंड बदलना चाहे तो विशाखापत्तनम का चयन कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने खुला ऑफर रखा है कि SRH टीम चाहे तो IPL 2025 में अपने बाकी मैच विशाखापत्तम के मैदान में करवा सकती है. इसके लिए SRH फ्रैंचाइजी को छूट देने का भी वादा किया गया है.

#

यह ऑफर ऐसे समय में आया है जब पिछले दिनों हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच टिकटों को लेकर मतभेद की खबर ने तूल पकड़ा हुआ था. SRH मैनेजमेंट ने आरोप लगाए थे कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) फ्री टिकटों के लिए उसे परेशान कर रहा है. इस कारण हैदराबाद टीम ने अपना होमग्राउंड बदलने की धमकी दे डाली थी.

तेलंगाना के सीएम ने जांच के आदेश दिए

इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जांच के आदेश दिए हैं. इसी बीच आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने काव्या मारन की लीडरशिप वाली SRH टीम को होमग्राउंड बदले जाने का ऑफर दे डाला है. बताते चलें कि विशाखापत्तनम स्थित वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा होमग्राउंड भी है. अभी तक इस मैदान पर IPL 2025 के दो मैच खेले जा चुके हैं. दिल्ली बनाम लखनऊ, दिल्ली बनाम हैदराबाद मैच को देखने आए दर्शकों की संख्या काफी बढ़िया रही थी.

काव्या मारन और SRH को बड़ा नुकसान?

आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में विशाखापत्तनम के मैदान में नए काम करवाए हैं. शौचालय और कॉर्पोरेट बॉक्स में भी काम करवाया गया है. विजग स्टेडियम में अभी 28,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, ऐसे में वहां मैच करवाने से SRH टीम को प्रत्येक IPL मैच में 3 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. इस वजह से आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन SRH टीम को SGST टैक्स में 1 करोड़ रुपये की छूट देने को भी तैयार है.

यह भी पढ़ें:

पंत-अय्यर को 8, CSK के कप्तान गायकवाड़ को सिर्फ 7, क्रिस गेल ने भारतीय खिलाड़ियों को दी रेटिंग; लिस्ट देख सब हैरान

[ad_2]
हैदराबाद छोड़ इस शहर में शिफ्ट होगी SRH? काव्या मारन को हो सकता है लॉस! जानें क्या है पूरा विवाद

BIMSTEC में हिस्सा लेने के बाद बैंकॉक से श्रीलंका रवाना हुए पीएम मोदी, इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग – India TV Hindi Today World News

BIMSTEC में हिस्सा लेने के बाद बैंकॉक से श्रीलंका रवाना हुए पीएम मोदी, इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग – India TV Hindi Today World News

मूनराइडर T27 और T75 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर रिवील:  45 मिनट की फास्ट चार्जिंग में 5 घंटे तक काम कर कर सकेंगे Today Tech News

मूनराइडर T27 और T75 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर रिवील: 45 मिनट की फास्ट चार्जिंग में 5 घंटे तक काम कर कर सकेंगे Today Tech News