in

हेरा फेरी 3 विवाद पर अक्षय कुमार का रिएक्शन: बोले- उम्मीद है सब ठीक हो जाएगा; फिल्म छोड़ने पर परेश रावल को भेजा था लीगल नोटिस Latest Entertainment News

हेरा फेरी 3 विवाद पर अक्षय कुमार का रिएक्शन:  बोले- उम्मीद है सब ठीक हो जाएगा; फिल्म छोड़ने पर परेश रावल को भेजा था लीगल नोटिस Latest Entertainment News

[ad_1]

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

परेश रावल ने फिल्म हेरा फेरी 3 छोड़ दी है, जिसके बाद मेकर्स और एक्टर के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि इस पर लीगल एक्शन लेने की बात भी उठने लगी। हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने इस मामले में अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।

पिंकविला के साथ बातचीत में जब अक्षय कुमार से फिल्म को लेकर अपडेट पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी हो रहा है, वह आपके सामने हो रहा है। मैं अपनी फिंगर्स क्रॉस करके रख रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। बल्कि, मुझे पक्का पता है कि सब ठीक ही होगा।’

इससे पहले अक्षय ने ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में परेश का बचाव किया था। उन्होंने कहा था, मैं उनके साथ 32 साल से काम कर रहा हूं। वो बहुत शानदार एक्टर हैं। मैं उनसे काफी कुछ सीखता हूं। उनके बारे में कुछ गलत बातें नहीं होनी चाहिए।

अक्षय कुमार की टीम ने भेजा था लीगल नोटिस

दरअसल, परेश रावल हेरा फेरी 3 का हिस्सा थे, हालांकि उन्होंने अचानक फिल्म छोड़ दी। फिल्म को अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसे में परेश के फिल्म छोड़ने की खबर आने के बाद एक्टर की टीम ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया।

विवाद बढ़ने पर परेश रावल ने फिल्म का साइनिंग अमाउंट 11 लाख रुपए 5 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटा दिया। विवाद इसलिए भी हुआ क्योंकि परेश रावल ने मेकर्स से फिल्म छोड़ने की बात करने से पहले मीडिया में इसकी अनाउंसमेंट कर दी थी।

परेश रावल ने भी दिया था रिएक्शन

परेश रावल ने हाल ही में ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने पर मिले लीगल नोटिस को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने बताया कि उनके वकील अमीत नाइक ने कानूनी जवाब भेज दिया है। परेश ने कहा कि जवाब पढ़ने के बाद मामला शांत हो जाएगा।

——————-

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

हेरा फेरी-3 में नहीं लौटेंगे परेश रावल:फैंस की रिक्वेस्ट पर साफ किया इनकार,आशीष चंचलानी बोले- आप फ्रैंचाइजी की आत्मा, दिल से रिक्वेस्ट, वापस आ जाइए

परेश रावल ने फिल्म हेरा फेरी-3 छोड़ दी है, जिससे मेकर्स और उनके बीच लीगल लड़ाई शुरू हो चुकी है। परेश रावल ने साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया है। हालांकि दूसरी तरफ हेरा फेरी फ्रेंचाइजी के फैंस लगातार उनकी फिल्म में वापसी की मांग कर रहे हैं। इन फैंस में इन्फ्लूएंसर आशीष चंचलानी भी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
हेरा फेरी 3 विवाद पर अक्षय कुमार का रिएक्शन: बोले- उम्मीद है सब ठीक हो जाएगा; फिल्म छोड़ने पर परेश रावल को भेजा था लीगल नोटिस

Jasprit Bumrah says he had ruled out captaincy during IPL, informed BCCI before Rohit’s retirement Today Sports News

Jasprit Bumrah says he had ruled out captaincy during IPL, informed BCCI before Rohit’s retirement Today Sports News

इंपैक्ट फीचर:  डेस्टिनेशन दुबई में MY FM की RJ अर्चना-शुभि ने लिया गुस्से का हटके ईलाज और Baking workshop का amazing अनुभव! Business News & Hub

इंपैक्ट फीचर: डेस्टिनेशन दुबई में MY FM की RJ अर्चना-शुभि ने लिया गुस्से का हटके ईलाज और Baking workshop का amazing अनुभव! Business News & Hub