[ad_1]
भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के बाद बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि विराट की 84 रनों की पारी ने हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई। वे जानते हैं कि उन्हें रन बनाने के लिए क्या प्लानिंग करनी है। उन्हें प्रेशर में रहते हुए भी फोकस करना आता है।

गौतम गंभीर 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने।
विराट बेहतरीन वनडे क्रिकेटर- गंभीर मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा कि विराट एक बेहतरीन वनडे क्रिकेटर हैं। अब चाहे वे पहले बल्लेबाजी करें या चेज। वे जानते हैं कि मुश्किल समय में कैसा परफॉरमेंस देना चाहिए। यही कारण है कि उन्होंने वनडे क्रिकेट में अनोखे रिकॉर्ड बनाए हैं।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 84 रनों की पारी।
टेस्ट सीरीज में कमजोर परफॉरमेंस पर किया था बचाव चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ खेले वनडे मैचों के दौरान लेग स्पिनर्स के सामने विराट का प्रदर्शन कमजोर रहा था। तब भी गंभीर ने विराट का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि विराट ने भारत के लिए 300 वनडे खेले है। अब अगर वे कुछ स्पिनर्स के सामने आउट हो भी जाएं तो कोई बात नहीं है। गंभीर ने यह भी कहा कि विराट और कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में ज्यादा रन नहीं बना सके। इसके बावजूद ODI फॉर्मेट में हम उनकी क्षमता पर शक नहीं कर सकते।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया 4 मार्च को हुए सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। कंगारू टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 265 रनों का टारगेट रखा था। जिसे टीम ने 48.1 ओवर में ही 267 रन बनाकर हासिल कर लिया। अब भारत 9 मार्च को न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका के खिलाफ दुबई में फाइनल मैच खेलेगा।
——————————–
ये खबर भी पढ़े… कोहली ICC वनडे बैटर्स रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंचे

भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर बने हुए हैं। विराट कोहली बैटर्स रैंकिंग में नंबर-4 पर पहुंच गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में अर्धशतक लगाया था। पढ़े पूरी खबर…
[ad_2]
हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट की तारीफ की: बोले- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया, मुश्किल हालात में जीत दिलाई