[ad_1]
पूर्व सीएम भूपेंद्र अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद करोड़पति हैं, लेकिन संपत्ति के मामले में उनकी पत्नी आशा हुड्डा उनसे अमीर है। फिलहाल भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास 1850 ग्राम सोना और 25 किलो चांदी हैं। वहीं उनकी पत्नी आशा हुड्डा के पास 3300 ग्राम सोना
.
भूपेंद्र हुड्डा की चल संपत्ति 3.46 करोड़ तो आशा हुड्डा की चल संपत्ति 3.74 करोड़ है। वहीं भूपेंद्र हुड्डा के पास अचल संपत्ति 7.29 करोड़ व आशा हुड्डा के पास अचल संपत्ति 11.99 करोड़ है। पूर्व सीएम हुड्डा के पास रिवाल्वर, राईफल और पिस्तौल भी है।
नामांकन से पहले आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हुड्डा के खिलाफ 8 केस पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह द्वारा चुनाव आयोग को दिए एफेडेविट में बताया गया है कि उनके खिलाफ 8 केस दर्ज हैं। जिनमें से चार केसों में जांच चल रही है और 4 केस कोर्ट में पहुंच चुके हैं और कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सभी आठों केस 2015 से लेकर 2019 तक अलग-अलग जगहों पर दर्ज किए गए हैं।
हुड्डा के नाम रिवाल्वर, राईफल व पिस्तौल पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम एक रिवाल्वर, एक राईफल और एक पिस्तौल भी है। पूर्व सीएम हुड्डा व उनकी पत्नी के नाम एक भी वाहन ही नहीं हैं। वहीं, पूर्व सीएम के पास 4 लाख 52 हजार व उनकी पत्नी के पास 3 लाख 70 हजार रुपए कैश हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास 16.305 एकड़ व उनकी पत्नी आशा हुड्डा के पास 4.84 एकड़ कृषि भूमि है। पूर्व सीएम के नाम 438 वर्ग गज की 2 दुकानें व उनकी पत्नी के नाम 360 वर्ग गज की दुकान हैं। पूर्व सीएम हुड्डा के नाम 7253 वर्ग गज आवासीय भूमि व उनकी पत्नी आशा हुड्डा के नाम 11386.29 वर्ग गज आवासीय भूमि है।

नामांकन से पहले अपने आवास पर हवन करते हुए
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की पिछले पांच सालों की वार्षिक आय 2019-20 में 37 लाख 8 हजार 350 रुपए 2020-21 में 39 लाख 66 हजार 582 रुपए 2021-22 में 45 लाख 77 हजार 667 रुपए 2022-23 में 59 लाख 55 हजार 395 रुपए 2023-24 में 60 लाख 5 हजार 332 रुपए
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा की पिछले पांच सालों की वार्षिक आय 2019-20 में 33 लाख 69 हजार 935 रुपए 2020-21 में 35 लाख 24 हजार 649 रुपए 2021-22 में 36 लाख 99 हजार 134 रुपए 2022-23 में 37 लाख 28 हजार 490 रुपए 2023-24 में 35 लाख 53 हजार 491 रुपए

गहने पूर्व सीएम हुड्डा के पास सोना : 1850 ग्राम पूर्व सीएम हुड्डा के पास चांदी : 25 किलो पूर्व सीएम हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा के पास सोना : 3300 ग्राम पूर्व सीएम हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा के पास चांदी : 10 किलो
चल-अचल संपत्ति भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चल संपत्ति : 3 करोड़ 46 लाख 35 हजार 977 रुपए आशा हुड्डा की चल संपत्ति : 3 करोड़ 74 लाख 12 हजार 79 रुपए भूपेंद्र हुड्डा के पास अचल संपत्ति : 7 करोड़ 29 लाख 75 हजार रुपए आशा हुड्डा की अचल संपत्ति : 11 करोड़ 99 लाख 1 हजार 220
[ad_2]
हुड्डा के पास पौने 2 KG सोना-25 किलो चांदी: पूर्व सीएम के पास रिवाल्वर-राइफल और पिस्तौल भी, खुद से ज्यादा पत्नी की प्रॉपर्टी – Rohtak News