in

हुंडई वरना का SX+ वैरिएंट लॉन्च, कीमत ₹13.79 लाख: 20 Kmpl का माइलेज और 65 से ज्यादा सेफ्टी फीचर, होंडा सिटी को टक्कर देगी Today Tech News

हुंडई वरना का SX+ वैरिएंट लॉन्च, कीमत ₹13.79 लाख:  20 Kmpl का माइलेज और 65 से ज्यादा सेफ्टी फीचर, होंडा सिटी को टक्कर देगी Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज (5 जून) भारतीय बाजार के लिए कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में वरना का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.79 लाख रुपए है। इसमें 20Kmph माइलेज मिलेगा। इस वैरिएंट को SX और SX (O) वैरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है, जिसमें मैनुअल और CVT ऑप्शंस दिए गए हैं।

इस वैरिएंट के पेश होने से अब इस कार में वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स 1 लाख रुपए कम कीमत में मिलेंगे। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस से है। कार के साथ 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी मिलती है।

अब 5 ट्रिम्स और 9 कलर ऑप्शन प्रीमियम सेडान अब 5 ट्रिम्स और 2 इंजन ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें EX, S, SX, SX+ और SX (O) वैरिएंट शामिल है। कार को 7 मोनोटोन कलर ऑप्शन टाइफून सिल्वर, फेयरी रेड, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टेल्यूरियन ब्राउन में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसमें एटलस व्हाइट और फेयरी रेड डुअल टोन कलर ऑप्शन भी मिलते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
हुंडई वरना का SX+ वैरिएंट लॉन्च, कीमत ₹13.79 लाख: 20 Kmpl का माइलेज और 65 से ज्यादा सेफ्टी फीचर, होंडा सिटी को टक्कर देगी

पंजाब की 4 बेटियां सेना में अफसर बनेंगी:  NDA-नेवी-एयरफोर्स और OTA में सिलेक्शन, सभी माई भागो इंस्टीट्यूट की स्टूडेंट, मंत्री अरोड़ा ने दी बधाई – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब की 4 बेटियां सेना में अफसर बनेंगी: NDA-नेवी-एयरफोर्स और OTA में सिलेक्शन, सभी माई भागो इंस्टीट्यूट की स्टूडेंट, मंत्री अरोड़ा ने दी बधाई – Punjab News Chandigarh News Updates

Technologies to shape airport experience, say experts  Business News & Hub

Technologies to shape airport experience, say experts Business News & Hub