[ad_1]
- Hindi News
- Tech auto
- Hyundai Creta EV Revealed, Hyundai Creta EV Price 2024; Car Specifications & Features Explained
हुंडई मोटर इंडिया ने आज (2 जनवरी) अपनी पॉपुलर मिड साइज SUV क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में रिवील कर दिया है। दक्षिण कोरियाई कार मेकर कंपनी इलेक्ट्रिक SUV को अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च करेगी। हुंडई क्रेटा ईवी को दो बैटरी पैक ऑप्शन- 51.4kWh, 42kWh के साथ पेश किया जाएगा। इलेक्ट्रिक SUV में चार वैरिएंट मिलेंगे। इसमें एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस वैरिएंट शामिल हैं।
कंपनी का दावा है कि कार फुल चार्ज में 473km तक चलेगी और यह सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड हासिल कर सकती है। इसके अलावा इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। ये कंपनी की सबसे सस्ती ईवी होगी। इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। कार का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा BE6, MG ZS EV और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा।
एक्सटीरियर डिजाइन : 17-इंच अलॉय व्हील्स हुंडई ने क्रेटा ईवी का डिजाइन रेगुलर क्रेटा SUV के जैसा ही रखा है। इसके फ्रंट में रेग्युलर क्रेटा जैसी कनेक्टेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s), वर्टिकल डुअल-पॉड LED हेडलाइट दी गई है। इनके बीच में छोटे-छोटे क्यूब वाली पिक्सलेटेड ग्रिल है, जिसके सेंटर में हुंडई लोगो के नीचे चार्जिंग पोर्ट है। लोअर ग्रिल पर 4 रिट्रेक्टेबल एयर वेंट्स हैं, जो इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी कॉम्पोनेन्ट को ठंडा रखेंगे। ईवी में फ्रंट फॉग लैंप और सिल्वर स्किड प्लेट नहीं हैं।
कार के साइड में एरोडायनेमिक डिजाइन वाले 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो टाटा नेक्सन ईवी जैसे हैं। क्रेटा रेगुलर मॉडल में मिलने वाली सिल्वर विंडो एप्लीक को इसमें ब्लैक फिनिश से रिप्लेस किया गया है। साइड पर इसमें सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है। रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट दी गई है, जो रेगुलर क्रेटा जैसी ही है। यहां बूट गेट के नीचे की तरफ ब्लैक ट्रिम, पिक्सल एलिमेंट के साथ न्यू डिजाइन बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।
[ad_2]
हुंडई क्रेटा ईवी रिवील, 473km की रेंज के साथ आएगी: 7.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड का दावा, लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे