in

हुंडई की नेक्स्ट-जेन वेन्यू 2025 के आखिरी में लॉन्च होगी: ₹10 लाख से कम हो सकती है इस SUV की शुरुआती कीमत, 21km का माइलेज देगी Today Tech News

हुंडई की नेक्स्ट-जेन वेन्यू 2025 के आखिरी में लॉन्च होगी:  ₹10 लाख से कम हो सकती है इस SUV की शुरुआती कीमत, 21km का माइलेज देगी Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हुंडई इंडिया जल्द ही अपनी किफायती और पॉपुलर SUV वेन्यू को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेक्स्ट-जेन वेन्यू को साल 2025 के आखिरी तक पेश कर सकती है। हाल ही में सामने आए स्पाई शॉट्स से नेक्स्ट जेन वेन्यू के डिजाइन और इंटीरियर की पहली झलक देखने को मिली है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी नेक्स्ट-जेन वेन्यू को 10 लाख रुपए से कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है। हम इस खबर में आपको 2025 हुंडई वेन्यू की अब तक सामने आई डिजाइन, इंटीरियर और फीचर अपडेट जैसी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।

डिजाइन अपडेट

2025 हुंडई वेन्यू के सामने आए स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि कंपनी ने इस कार में भी बॉक्सी डिजाइन को बरकरार रखा है। इसमें हेडलाइट्स और फ्रंट ग्रिल में अपडेट के साथ ऑल न्यू टेल-लैंप मिलेंगे। इसके अलावा SUV में नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील के साथ मौजूदा क्रेटा और अल्काजार पर बेस्ड कुछ चेंजेस देखने को मिल सकते हैं।

इंटीरिटर और फीचर्स

2025 हुंडई वेन्यू के इंटीयरियर में कई बदलाव होने की संभावना है। कंपनी इसे नए डिजाइन वाले डैशबोर्ड के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ के साथ सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और अपग्रेडेड ADAS के साथ पेश कर सकती है।

उम्मीद है कि नेक्स्ट जेन वेन्यू में ADAS फंक्शंस को अपडेट किया जाएगा। इसमें फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट जंक्शन टर्निंग (एफसीए-जेटी), ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग (बीसीडब्ल्यू), ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट (बीसीए), लेन फॉलोइंग असिस्ट (एलएफए), रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन वार्निंग (आरसीसीडब्ल्यू) और रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट (आरसीसीए) जैसे फीचर्स शामिल किए जाएंगे।

इंजन और माइलेज

नई वेन्यू को मौजूदा मॉडल के समान 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ ही पेश किया जाएगा। माइलेज की बात करें, तो ये एक लीटर पेट्रोल में 15km और एक लीटर डीजल में 21 Km तक चल सकती है।

[ad_2]
हुंडई की नेक्स्ट-जेन वेन्यू 2025 के आखिरी में लॉन्च होगी: ₹10 लाख से कम हो सकती है इस SUV की शुरुआती कीमत, 21km का माइलेज देगी

गर्मी पड़ने के बावजूद आसानी से रख सकते हैं महाशिवरात्रि का व्रत, दिनभर में कतई नहीं होगी दिक्कत Health Updates

गर्मी पड़ने के बावजूद आसानी से रख सकते हैं महाशिवरात्रि का व्रत, दिनभर में कतई नहीं होगी दिक्कत Health Updates

मध्यप्रदेश में ₹1.10 लाख करोड़ इन्वेस्ट करेगा अडाणी ग्रुप:  माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी में निवेश; इससे 2030 तक 1.2 लाख नौकरियां मिलेंगी Business News & Hub

मध्यप्रदेश में ₹1.10 लाख करोड़ इन्वेस्ट करेगा अडाणी ग्रुप: माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी में निवेश; इससे 2030 तक 1.2 लाख नौकरियां मिलेंगी Business News & Hub