in

हुंडई ऑरा का कार्पोरेट एडिशन भारत में लॉन्च: सेडान में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, E20 फ्यूल और CNG पर भी चलेगी Today Tech News

हुंडई ऑरा का कार्पोरेट एडिशन भारत में लॉन्च:  सेडान में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, E20 फ्यूल और CNG पर भी चलेगी Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हुंडई इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर सेडान ऑरा का कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.48 लाख रुपए और CNG वैरिएंट की कीमत 8.47 लाख रुपए है।

कंपनी ने ऑरा के कॉर्पोरेट एडिशन को S और SX वैरिएंट के बीच में रखा गया है। ऑरा कॉर्पोरेट एडिशन की कीमत एस वैरिएंट से 10,000 रुपए ज्यादा है। इसकी कीमत 6.54 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 9.11 लाख रुपए तक जाती है।

कंपनी इस कार पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे कर रही है। कस्टमर को इसे खरीदने के लिए 7 वैरिएंट ऑप्शन मिलते हैं, इनमें दो CNG वैरिएंट हैं। ग्राहक इसे 11,000 रुपए देकर बुक कर सकते हैं।

#

सेफ्टी के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स हुंडई ऑरा का कॉरपोरेट एडिशन बेस वैरिएंट S पर बेस्ड है। इसे कुछ नए फीचर्स जोड़कर और कॉर्पोरेट की बेजिंग देकर पेश किया गया है। फीचर लिस्ट में 6.5 इंच का टचस्क्रीन, LED डेटाइम रनिंग लैंप, व्हील कवर के साथ 15 इंच स्टील व्हील, रियर विंग स्पॉइलर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर एसी वेंट्स और कप होल्डर के साथ आर्मरेस्ट शामिल है।

बाहरी हिस्से पर कॉर्पोरेट लोगो भी लगा है। इसके अलावा कार में कंपनी कार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड के साथ 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दे रही है। कार में क्रूज कंट्रोल, LED टेललैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन), ESC और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
हुंडई ऑरा का कार्पोरेट एडिशन भारत में लॉन्च: सेडान में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, E20 फ्यूल और CNG पर भी चलेगी

Trump signs order to cut funding for South Africa over land policy, ICJ case Today World News

Trump signs order to cut funding for South Africa over land policy, ICJ case Today World News

Rwandan and Congolese leaders meet over eastern DRC conflict Today World News

Rwandan and Congolese leaders meet over eastern DRC conflict Today World News