in

हुंडई अल्काजार लेवल-2 ADAS फीचर के साथ लॉन्च: अपडेटेड SUV में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर; कीमत ₹14.99 लाख से शुरू, टाटा सफारी से मुकाबला Today Tech News

हुंडई अल्काजार लेवल-2 ADAS फीचर के साथ लॉन्च:  अपडेटेड SUV में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर; कीमत ₹14.99 लाख से शुरू, टाटा सफारी से मुकाबला Today Tech News


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Hyundai Alcazar Facelift Price 2024; Car Specifications & Features Explained

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के डीजल वर्जन की शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपए है।

हुंडई मोटर इंडिया ने आज (9 सितंबर) मिड साइज SUV अल्काजार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। मिड साइज SUV में कोरियन ऑटोमेकर कंपनी ने 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और लेवल-2 ADAS सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए हैं।

कार को चार वैरिएंट- एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया गया है। इसके पेट्रोल वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए और डीजल वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपए है।

कंपनी कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। आप इसे 25,000 रुपए टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। भारतीय बाजार में हुंडई अल्काजार का मुकाबला महिंद्रा XUV700 थ्री रो वैरिएंट, टाटा सफारी और MG हेक्टर प्लस से रहेगा।

इंटीरियर : 10.25 इंच के डुअल डिस्प्ले मिलेंगे केबिन में अल्काजार का डैशबोर्ड लेआउट क्रेटा की तरह दिया गया है। इसके सेंट्रल एसी वेंट्स अब पतले हैं और इन्हें टचस्क्रीन यूनिट के नीचे रखा गया है। साइड AC वेंट्स को होरिजोंटल शेप में रखा गया है। कार में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और डुअल-कैमरा डैश कैम सेटअप जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 10.25-इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका सेंटर कंसोल भी हुंडई क्रेटा जैसा ही है। हुंडई ने फ्रंट पैसेंजर के लिए वायरलेस फोन चार्जर के अलावा 12वॉट पावर सॉकेट और USB पोर्ट दिए हैं। नई अल्कजार में नए टैन और ब्लू केबिन थीम के साथ नई सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी।

सेकेंड रो में फिक्स्ड सेंटर आर्मरेस्ट और दो कैप्टन सीटें (6 सीटर वर्जन में) और इंडिविजुअल आर्मरेस्ट दिया गया है। इसमें दोनों विंडो के लिए सनशेड, फोल्ड-आउट ट्रे और फ्लिप-आउट कप होल्डर हैं। सेकेंड रो पैसेंजर के लिए कैप्टन सीट के साथ विंग-शेप्ड हेडरेस्ट, रियर AC वेंट्स, वायरलेस फोन चार्जर और दो USB पोर्ट्स भी मिलेंगे।

नई फोटो के अनुसार हुंडई अल्काजार में फ्रंट और सेकेंड रो की सीटों में वेंटिलेशन फंक्शन मिलेगा। इसमें को-ड्राइवर सीट को आगे खिसकाकर सेकेंड रो पैसेंजर के लिए ज्यादा लैगरूम बनाने के लिए बोस मोड (6 सीटर वर्जन में) भी दिया गया है। 7 सीटर वर्जन में तीसरी लाइन तक जाने के लिए सेकेंड रो सीट पर टंबल-डाउन फीचर मिलेगा। इसकी आगे वाली दोनों सीटें 8 पावर एडजस्टमेंट हैं, जबकि ड्राइवर सीट के लिए दो लेवल मेमोरी सेविंग फंक्शन हैं।

एक्सटीरियर : नई स्प्लिट LED हेडलाइट्स और कनेक्टेड LED DRL’s हुंडई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कार इमेजेस शेयर की हैं। नई अल्काजार की सबसे बड़ी खासियत इसका नया डिजाइन है, जो क्रेटा से इन्सपायर्ड है। SUV के फ्रंट में अब H-आकार के LED DRLs के साथ एक बोल्ड फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो क्वाड-बीम LED हेडलाइट्स के साथ है।

कार रियर में भी बड़ा बदलाव किया है, जिसमें नए कनेक्टेड LED टेल लैंप, न्यू डिजाइन टेलगेट और स्किड प्लेट के साथ एक अपडेटेड बम्पर शामिल है। साइड में नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक-पेंटेड व्हील आर्च और ऊपर रूफ रेल्स हैं।

परफॉर्मेंस : दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे नई अल्काजार को हुंडई क्रेटा वाले इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.5-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 160hp की पावर और 253nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है।

वहीं, 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी है, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रासमिशन के लिए इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे SUV में 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स हैं, जिसमें AQI डिस्प्ले वाला एयर प्यूरीफायर, 8-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और सभी पंक्तियों के लिए वायरलेस चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। कार में वॉयस कंट्रोल के साथ पैनोरमिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, डुअल-जोन AC, पैडल शिफ्टर भी हैं।

सेफ्टी : लेवल-2 ADAS सहित 70 से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे हुंडई सुरक्षा के लिए अल्काजार में लेवल 2 ADAS दिया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), सराउंड-व्यू मॉनिटर, फ्रंट कैमरा के जरिए क्रेटा में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक सहित 19 सेफ्टी टेक्नीक शामिल होंगी। कार में 6 एयरबैग, सभी पैसेंजर के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी स्टैंडर्ड मिलेंगे। कुल मिलाकर अल्काजार में कुल 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं…


हुंडई अल्काजार लेवल-2 ADAS फीचर के साथ लॉन्च: अपडेटेड SUV में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर; कीमत ₹14.99 लाख से शुरू, टाटा सफारी से मुकाबला

‘Cinema Paradiso’ director Giuseppe Tornatore announces maiden visit to India  Latest Entertainment News

‘Cinema Paradiso’ director Giuseppe Tornatore announces maiden visit to India Latest Entertainment News

मंकीपॉक्स का पहला मामला मिलने के बाद कितना खौफ? इन लक्षणों को समझने से इलाज कराने में होगी आसान Health Updates

मंकीपॉक्स का पहला मामला मिलने के बाद कितना खौफ? इन लक्षणों को समझने से इलाज कराने में होगी आसान Health Updates