in

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट 9 सितंबर को होगी लॉन्च: अपडेटेड SUV में डुअल जोन AC के साथ 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹17 लाख Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हुंडई मोटर इंडिया SUV अल्कजार के फेस्लिफ्ट मॉडल की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी कार को भारतीय बाजार में 9 सितंबर को लॉन्च करेगी।

इसकी शुरुआती कीमत 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा XUV700 3 रो वैरिएंट्स, टाटा सफारी और MG हेक्टर प्लस से रहेगा। कार में डुअल जोन AC और 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।

एक्सटीरियर : नई स्प्लिट LED हेडलाइट्स और कनेक्टेड LED DRL’s
हुंडई अल्कजार को 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से अब तक इसे अपडेट नहीं मिला है। नई अल्काजार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे पता चलता है कि कार में इसी साल की शुरुआत में लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे।

अपडेटेड अल्कजार के फ्रंट में क्रेटा वाली नई स्प्लिट LED हेडलाइट्स और कनेक्टेड LED डेटाइम रनिंग लैंप्स (DRL’s) भी दिए जा सकते हैं। ग्रिल को नई क्रेटा से अलग रखा जा सकता है।

वहीं, साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल की तरह ही मिलेगी, लेकिन नए अलॉय व्हील्स मिलेंगे। नई कार का रियर क्रेटा से अलग होगा, क्योंकि स्पाय शॉट्स में वर्टिकल शेप के कनेक्टेड LED टेललैंप्स नजर आएंगे।

इंटीरियर : 10.25 इंच के डुअल डिस्प्ले मिलेंगे
नई अल्कजार में नई क्रेटा वाला इंटीरियर दिया जाएगा, लेकिन इसमें अलग थीम नजर आएगी। कार में 10.25 इंच डुअल डिस्प्ले दी जाएगी, जिनमें से एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले होगी।
इसके अलावा, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कार पहले की तरह 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आएगी।

परफॉर्मेंस : दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे
नई अल्काजार को हुंडई क्रेटा वाले इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 1.5-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 160hp की पावर और 253nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

वहीं, 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मिलेगा, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रासमिशन के लिए इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

36 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और 19 लेवल-2 ADAS फीचर
SUV में क्रेटा की तरह 36 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, कार में सभी पैसेंजर के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी स्टैंडर्ड मिलेंगे।

फेसलिफ्ट क्रेटा में नई वरना सेडान की तरह लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई। इसमें सेंसर्स और फ्रंट कैमरा के जरिए क्रेटा में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट 9 सितंबर को होगी लॉन्च: अपडेटेड SUV में डुअल जोन AC के साथ 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹17 लाख

‘कोई छूट नहीं’, तो इस वजह से विनेश फोगाट की सिल्वर की अपील हुई खारिज, खेल पंचाट ने कर दिया क्लियर Today Sports News

A change in India’s power export rules | Explained Business News & Hub