[ad_1]
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से तय किए गए सुशीला भवन रोड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को 952 अभ्यर्थियों ने अपना बायोमेट्रिक सत्यापन कराया। मंगलवार को व्यवस्था पूरी तरह से सुचारु रही। खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार निरीक्षण करने भी पहुंचे। दो दिन में इस केंद्र पर 3181 अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक का सत्यापन किया गया।
हरियाणा राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा देने वाले हजारों अभ्यार्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन का मिलान नहीं हो पाया था। बोर्ड ने ऐसे अभ्यर्थियों की एक सूची जारी की थी। जिसमें हिसार जिले के 3319 अभ्यर्थी शामिल थे।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने वेबसाइट पर इसकी सूची जारी कर सभी अभ्यर्थियों को 25-26 अगस्त को अपनी बायोमेट्रिक हाजरी अपडेट कराने के निर्देश दिए थे। हर एक जिला मुख्यालय पर एक एक केंद्र बनाया गया था। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से नियुक्त नोडल ऑफिसर जगबीर सिंह ने बताया कि सोमवार को 2229 ने बायोमेट्रिक सत्यापन कराया। मंगलवार को 952 ने सत्यापन कराया। सोमवार को अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के चलते देर शाम 7.30 बजे तक सत्यापन कार्य किया गया। स्कूल के प्राचार्य कृष्ण कुमार ने भी सहयोग किया। खंड शिक्षा अधिकारी अनिल नेहरा ने निरीक्षण किया। 6 बायोमीट्रिक मशीनों के जरिए सत्यापन का कार्य कराया गया है। उन्होंने बताया कि हिसार के कुल 3319 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई थी। बोर्ड की ओर से अनुमति दी गई थी कि कोई भी अभ्यर्थी किसी भी जिले में अपना सत्यापन करा सकता है।
[ad_2]
हिसार: 952 एचटेट अभ्यर्थियों ने कराया बायोमेट्रिक सत्यापन

