[ad_1]
हिसार-सिरसा नेशनल हाइवे नंबर 9 पर स्थित लांधड़ी-चिकनवास टोल प्लाजा को मंगलवार शाम से दोबारा चालू कर दिया गया है। पिछले करीब 22 दिन से फ्री चल रहे वाहनों को मंगलवार शाम 4 बजे से टोल शुल्क चुकाना पड़ा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की टीम ने मौके का मुआयना करने के बाद सिस्टम को चालू कराया। सोमवार को टोल चालू करने से पहले एक घंटे तक ट्रायल लिया गया था।
11 अगस्त की शाम एक अनियंत्रित ट्राला ने बूथ में टक्कर मार दी थी। जिसमें ट्राला में आग लग गई थी। भीषण आग टोल प्लाजा की टनल में भी आग पहुंच गई थी। टनल में आग पहुंचने से पूरा इलैक्ट्रोनिक्स सिस्टम जलकर खराब हो गया था। जिसके चलते टोल कंपनी टोल शुल्क नहीं वसूल पा रही थी।एनएचएआई ने इस बारे में केंद्रीय सड़क मंत्रालय को भी अवगत कराया था। 30 अगस्त को को एनएचएआई के अधिकारियों की टीम ने मुआयना किया। टोल के स्कैनर, सीसीटीवी, सेंसर, चिप सिस्टम को परखा। एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार कंपनी को एक करीब एक करोड़ का नुकसान हुआ है। टोल कंपनी के मैनेजर कमल उर्फ बंटी ने बताया कि एनएएआई के अधिकारियों के निर्देश के आधार पर मंगलवार शाम से टोल को चालू कर दिया है।
[ad_2]
हिसार: 22 दिन बाद लांधडी-चिकनवास टोल पर दोबारा से शुरू हुई शुल्क वसूली