[ad_1]
उकलाना की नई अनाज मंडी में वीरवार को सीएम फ्लाइंग स्कवॉयड टीम ने खाद-बीज विक्रेताओं की दस दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की। टीम ने भारी मात्रा में डीएपी और यूरिया खाद बरामद की। एक फर्म पर अवैध रूप से डीएपी का 760 बैग का स्टॉक मिलने पर केस दर्ज करवाया है। खाद-बीज के 4 दुकानदारों को अवैध रूप से खाद को गोदाम में रखने पर 24 घंटे का नोटिस जारी किया है। अगर शुक्रवार तक रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाए तो आगामी कार्रवाई की जाएगी। किसानों की लाइन लगवाकर खाद का वितरण करवाया।
वीरवार को सीएम फ्लाइंग स्कवॉयड टीम की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में उकलाना क्षेत्र में खाद-बीज भंडार की दुकानों पर कार्रवाई की गई। उनके साथ कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. अजीत सिंह, एसएमएस डॉ. महिपाल, एडीओ डॉ. सचिन अहलावत, डॉ. बलराज सिंह, एसआई जितेंद्र, एएसई सुरेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
हिसार: 10 खाद विक्रेताओं पर सीएम फ्लाइंग स्कवॉयड की छापेमारी,अवैध स्टॉक मिलने पर की कार्रवाई