{“_id”:”68f8fcb0cad603132b0d450f”,”slug”:”video-cctv-footage-of-thieves-surfaced-2025-10-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार: सेक्टर 9-11 में कारोबारी के घर से जेवर, नकदी चोरी करने वाले आरोपियों का सामने आया सीसीटीवी फुटेज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सेक्टर 9-11 में चोर रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी दीवान चंद के बेटे कारोबारी सुरेन्द्र के घर से सोने-चांदी के जेवर, 50 हजार रुपये, पुलिस मेडल चोरी मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमें लाल रंग की शर्ट तथा काले रंग की टीशर्ट वाला युवक संदेह के घेरे में है। यह दोनों युवक पैदल आते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को आरडब्ल्यूए के सोशल मीडिया ग्रुप में भी डाला है।
अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 9-11 निवासी सुरेन्द्र ने बताया कि उनके पिता हरियाणा पुलिस से मुख्य सिपाही के पद से सेवानिवृत हैं। कुछ साल पहले उनका निधन हो चुका है।वह जूते-चप्पलों का कारोबार करते हैं। 18 अक्तूबर को धनतेरस के दिन दोपहर बाद अपनी पत्नी मधु के साथ अपनी बेटियों के पास फतेहाबाद गए थे। 19 अक्तूबर को वापस घर आए तो दरवाजे पर लगा हुआ ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर रखे 50 हजार रुपये, सोने की एक अंगूठी, एक जोड़ी बाली, एक जोड़ी टॉपस, सोने की 3 ग्राम टुकड़ी, चांदी की 2 जोड़ी पाजेब, चांदी के 3 सिक्के, एक पुलिस मेडल और तीन हजार रुपए के पुराने सिक्के चोरी मिले। जांच अधिकारी विजयपाल ने बताया कि पुलिस ने कुछ सीसीटीवी हासिल किए हैं। जिनमें कुछ युवक संदिग्ध हैं। आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
[ad_2]
हिसार: सेक्टर 9-11 में कारोबारी के घर से जेवर, नकदी चोरी करने वाले आरोपियों का सामने आया सीसीटीवी फुटेज