in

हिसार: सेंटर स्टेट फार्म ठेकेदार के खिलाफ मजदूरों ने किया प्रदर्शन Latest Haryana News

हिसार: सेंटर स्टेट फार्म ठेकेदार के खिलाफ मजदूरों ने किया प्रदर्शन  Latest Haryana News

[ad_1]


सेंटर स्टेट फार्म (सीएसफ़ फार्म) में ठेकेदार द्वारा किए जा रहे लगातार शोषण के खिलाफ आज फार्म में काम करने वाले मजदूर संघर्ष कमेटी के बैनर तले एकजुट हुए। इस विरोध बैठक की अध्यक्षता पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के ब्लॉक प्रधान अमित ढाका श्याम सूख ने की।

मजदूरों ने आरोप लगाया कि फार्म का ठेकेदार मजदूरों से पूरा काम करवाकर भी न तो समय पर वेतन देता है और न ही पूरी दिहाड़ी का भुगतान करता है। जब कोई मजदूर अपने हक की बात करता है तो उसे डराया-धमकाया जाता है और काम से निकाल दिया जाता है। मजदूरों ने कहा कि यह सीधा-सीधा शोषण और मजदूर कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने जैसा है।

इस अवसर पर संदीप सिवाच ने कहा कि यदि मजदूरों को उनका हक नहीं मिला तो यह संघर्ष अब फार्म की चारदीवारी तक सीमित नहीं रहेगा। बहुत जल्द मजदूरों का एक प्रतिनिधिमंडल सेंटर स्टेट फार्म के डायरेक्टर से मिलकर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेगा।

उन्होंने दो टूक चेतावनी दी कि अगर तब भी मजदूरों की मांगें नहीं मानी गईं तो किसानों और मजदूरों की बड़ी गेट मीटिंग कर निर्णायक आंदोलन की घोषणा की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी फार्म प्रबंधन और ठेकेदार की होगी। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति और मजदूर संघर्ष कमेटी ने साफ कहा कि मजदूरों के सम्मान, पूरी दिहाड़ी और इंसाफ की इस लड़ाई को हर हाल में अंजाम तक पहुंचाया जाएगा

[ad_2]
हिसार: सेंटर स्टेट फार्म ठेकेदार के खिलाफ मजदूरों ने किया प्रदर्शन

U.S. forces stop oil tanker off Venezuela coast as Trump follows up on promise to seize tankers Today World News

U.S. forces stop oil tanker off Venezuela coast as Trump follows up on promise to seize tankers Today World News

फतेहाबाद: मनरेगा योजना का नाम बदलने पर कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन  Haryana Circle News

फतेहाबाद: मनरेगा योजना का नाम बदलने पर कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन Haryana Circle News