[ad_1]
पुरानी सब्जी मंडी चौक से सैनी स्कूल की तरफ जाने वाले रोड पर सीवरेज लाइन डालने व सीवर चैंबर ऊपर उठाने का कार्य चल रहा है। विजय नगर के लोगों ने मंगलवार को मौके पर पहुंच कर विरोध जताया। क्षेत्रवासियों ने जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष जताया। क्षेत्रवासियों ने कहा कि जिस लेवल पर सीवरेज चैंबर उठाए गए है, उसे देखते आसपास के एरिया में बारिश के दिनों में अत्याधिक जलभराव होगा। जलभराव के हालात पैदा हो जाएंगे।
उन्होंने प्रशासन ने इस ओर ध्यान देते हुए सीवरेज के चैंबरों को सही करवाने के बाद ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू करने की मांग की। लोगों ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा रातों रात सीवरेज के चैंबर को डेढ़ फुट तक ऊंचा उठा दिया। बरसाती पानी की निकासी का इलाज बरसाती नाले के माध्यम से किया जाए, न की सड़क को लेवल ऊपर करके किया जाए। कई दशक से क्षेत्र के लोग जलभराव की समस्या से दो-चार होते आ रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस है। अब जनस्वास्थ्य विभाग ने बरसाती नाले डाल दिए, लेकिन सीवरेज चैंबर को सड़क के लेवल से डेढ़ फुट ऊंचा उठा दिया। अगर अब सीवरेज चैंबर के लेवल में सड़क को ऊंचा उठाया जाएगा तो विजय नगर, विश्वकर्मा मंदिर एरिया समेत आसपास की कई गलियों में मानसून सीजन के दौरान पानी घरों में घुस जाएगा। प्रशासन से मांग है कि सैनी हथाई की तरफ से सड़क के लेवल को ध्यान में रखकर ही सीवरेज व्यवस्था व सड़क निर्माण किया जाए।
[ad_2]
हिसार: सीवरेज चैंबर ऊंचे उठाने का विरोध, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

