{“_id”:”693985d961ed0ec20a09657d”,”slug”:”video-cm-flying-raided-the-ration-depot-2025-12-10″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार: सीएम फ्लाइंग टीम की हिसार जिले में दो राशन डिपो पर रेड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीएम फ्लाइंग टीम ने बुधवार को हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र में दो राशन डिपो पर रेड करके बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का खुलासा किया। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर की गई इस कार्रवाई में टीम ने गांव सुलचानी और धर्मखेड़ी के डिपो पर जांच की, जहां पर निर्धारित नियमों और सरकारी दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन पाया गया। जांच में मिली गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए सुलचानी की डिपो धारिका के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया गया है।
रेड का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक संजीव, संदीप, उप निरीक्षक सुरेंद्र तथा पुलिस टीम के एएसआई सुरेंद्र, एचसी सुरेंद्र व विजय मौजूद रहे।
सुलचानी डिपो पर भारी गड़बड़ियां, स्टॉक से ज्यादा सामान चार जगहों पर राशन रखा मिला, डिपो सील
सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने बताया कि टीम गांव सुलचानी पहुंची, जहां डिपो धारिका रेखा रानी के डिपो पर POS मशीन और भौतिक स्टॉक की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि लगभग 16 क्विंटल गेहूं रिकॉर्ड से अधिक रखा हुआ था तथा 3 किलोग्राम चीनी कम पाई गईं और 190 लीटर सरसों का तेल रिकॉर्ड से अधिक मिला। इसके साथ राशन को चार अलग-अलग स्थानों पर अवैध तरीके से रखा गया था और पशु बांधने की जगह पर भी राशन रखने जैसी गंभीर लापरवाही पाई गई। उन्होंने बताया कि डिपो धारिका रेखा रानी व उनके नॉमिनी नरेश कुमार को मौके पर बुलाया गया, लेकिन दोनों जांच में शामिल होने नहीं पहुंचे। टीम को यह भी पता चला कि डिपो धारिका स्वयं गांव में मौजूद नहीं रहती और उनके स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति वितरण करता है, जिसकी शिकायतें पूर्व में भी मिल चुकी थीं।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर सुलचानी डिपो धारिका के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया गया है तथा अधिकारियों द्वारा राशन डिपो को सील कर दिया गया है।
[ad_2]
हिसार: सीएम फ्लाइंग टीम की हिसार जिले में दो राशन डिपो पर रेड