[ad_1]
अधिवक्ता रजत कल्सन के घर पर हांसी पुलिस की रेड, उनके परिजनों को धमकी देने व भाटला सामाजिक बहिष्कार के पीडि़तों के समर्थन में अनुसूचित संगठनों ने हिसार की सडक़ों पर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने क्रांतिमान पार्क से लघु सचिवालय तक विरोध मार्च निकाला। प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। लघु सचिवालय में जनपरिवाद समिति की बैठक होने के चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
रोष प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अधिवक्ता रजत कल्सन ने बताया कि भाटला सामाजिक बहिष्कार मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित जांच टीम के सामने भाटला के पीड़ीत मीर सिंह को हांसी रेस्ट हाउस में जान से मारने की धमकी दी गई। जांच टीम की ओर से खुद आरोपियों को हांसी थाना शहर की पुलिस के सुपुर्द करने की बावजूद हांसी पुलिस ने दोनों आरोपियों को छोड़ दिया ।
[ad_2]
हिसार: सामाजिक बहिष्कार पीड़ितों के समर्थन में अनुसूचित जाति संगठनों ने किया प्रदर्शन