in

हिसार: संदीप दोबारा बने नेहरा खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष Latest Haryana News

हिसार: संदीप दोबारा बने नेहरा खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष  Latest Haryana News

[ad_1]


हरियाणा दिवस के मौके पर शहर में आयोजित नेहरा खाप के महासम्मेलन में सर्वसम्मति से संदीप नेहरा सिरसा को फिर से नेहरा खाप का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। उनका यह कार्यकाल चार साल का रहेगा।

कई राज्यों से पहुंचे नेहरा गोत्र के हजारों व्यक्तियों की मौजूदगी में नेहरा खाप ने अनेक सामाजिक फैसले लिए। इस महासम्मेलन में अनेक खापों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नेहरा गोत्र के अनेक प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष संदीप ने कहा कि नेहरा समाज ने उन्हें ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी फिर से दी है, उसके लिए वे पूरे समाज के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि नेहरा खाप में राष्ट्रीय स्तर पर 11 सदस्यीय सलाहकार समिति बनाई जाएगी। भविष्य में सभी महत्वपूर्ण फैसले इसी समिति से विचार विमर्श करके लिए जाएंगे। संदीप ने कहा कि नेहरा गोत्रीय उदीयमान छात्र-छात्राओं और वीर नारियों को उचित मान-सम्मान दिया जाएगा। समाज में व्याप्त कुरीतियों को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

महासम्मेलन की आयोजक संजना सातरोड ने कहा कि नेहरा खाप बड़ी प्रगतिशील सोच रखती है, जिसमें महिलाओं को आगे बढ़ने के बेहतरीन मौके दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी नेहरा खाप को सहयोग दिया जाएगा। संजना ने कहा कि समाज की मजबूती से ही उन्हें भी राजनीतिक मजबूती मिलेगी। नेहरा खाप के सहयोग से सर्वसमाज की भलाई का कार्य करती रहेंगी।

[ad_2]
हिसार: संदीप दोबारा बने नेहरा खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष

अंबाला: डीएफसीसी आईएल टीम को मिली समग्र दक्षता शील्ड, देश के उत्कृष्ट 10 इकाइयों में किया सर्वोत्तम प्रदर्शन Latest Haryana News

अंबाला: डीएफसीसी आईएल टीम को मिली समग्र दक्षता शील्ड, देश के उत्कृष्ट 10 इकाइयों में किया सर्वोत्तम प्रदर्शन Latest Haryana News

Haryana: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिया बयान, कहा- एनडीए को मिलेगी शिकस्त  Latest Haryana News

Haryana: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिया बयान, कहा- एनडीए को मिलेगी शिकस्त Latest Haryana News