[ad_1]
अमर उजाला कार्यालय में रविवार को बाजारों में फैली समस्याओं को लेकर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापारियों ने मार्केट से संबंधित समस्याओं को मेयर प्रवीण पोपली के सामने रखा। मेयर ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि मार्केट की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करवाया जाएगा ताकि व्यापारी बिना परेशानी के अपना व्यापार कर सकें। करीब ढाई घंटे तक मेयर ने व्यापारियों को समस्याओं को सुना।
यह बोले व्यापारी
मार्केट में मदान कुल्फी वाले से अतिक्रमण शुरू हो जाता है। यहां दुकानदारों ने सड़क पर काउंटर रखे हुए हैं। यहां करीब 10 फुट तक अतिक्रमण है। इस बारे में काफी बार निगम प्रशासन को शिकायत दी जा चुकी है। इस कारण से यहां जाम भी लगता है। नागोरी गेट व मदान कुल्फी वाले प्वाइंट पर ऑटो खड़े रहते हैं। इनका स्थान निर्धारित किया जाए। राजगुरु मार्केट में करीब 100 रेहड़ियां खड़ी होती हैं। ये रेहड़ियां पार्किंग में खड़ी हो जाती हैं जिससे पार्किंग की व्यवस्था बिगड़ती है। वहीं निगम अधिकारी कहते हैं कि इसका समाधान व्यापारी करें। अब हम दुकानें छोड़कर इस समस्या का समाधान कैसे करें। रेहड़ी मार्केट में छोले भटूरे वालों ने अतिक्रमण किया हुआ है और रेहड़ियां राजगुरु मार्केट में लग रही हैं। निगम हमारी जरा सी भी सुनवाई नहीं कर रहा है।
[ad_2]
हिसार: व्यापारियों ने मेयर के सामने रखीं समस्याएं, मेयर बोले-हर समस्या का करवाया जाएगा समाधान


