in

हिसार: व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश नहीं हुई ज्योति, छुट्टी पर था जज Latest Haryana News

हिसार: व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश नहीं हुई ज्योति, छुट्टी पर था जज  Latest Haryana News

[ad_1]


पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की बुधवार को सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में पेशी होनी थी। जिसमें ज्योति मल्होत्रा को चार्जशीट की प्रति भी सौंपी जानी थी। सिविल जज सुनील कुमार के अवकाश पर चले जाने के चलते ज्योति को अदालत में व्यक्तिगत तौर पेश नहीं किया गया। डयूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में वीडियो कांफ्रेस से सुनवाई हुई। जिसमें अगली तारीख 16 सितंबर तय की गई है। अदालत ज्योति की चार्जशीट को लेकर लगाई गई चारों एप्लीकेशन पर भी फैसला दिया है। अदालत ने मीडिया ब्रीफिंग पर रोक नहीं लगाई है। 10 सितंबर को व्यक्तिगत तौर पर पेशी होगी।उसी दिन संशोधित चार्जशीट ज्योति को दी जाएगी।

ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा की डिफॉल्ट बेल किस आधार पर खारिज कर दी थी। डिफॉल्ट बेल खारिज किए जाने के आदेश की कापी हमें मिली है। जिसका अध्ययन किया जा रहा है। जल्द ही रिविजन पीटिशन लगाएंगे। कुमार मुकेश ने बताया कि जेएमआईसी सुनील कुमार की अदालत में 16 सितंबर को व्यक्तिगत तौर पर पेश किया जाएगा। उसी दिन ज्योति मल्होत्रा को संशोधित चार्जशीट दी जाएगी।

कुमार मुकेश ने बताया कि सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में दी एप्लीकेशन में पुलिस ने इस मामले की मीडिया ब्रीफिंग पर भी रोक पर कोई रोक नहीं लगाई है। कुमार मुकेश ने कहा कि पुलिस को 90 दिन में 14 अगस्त तक जांच पूरी करनी चाहिए थी। पुलिस की ओर से अब तक जांच पूरी नहीं की गई। ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

[ad_2]
हिसार: व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश नहीं हुई ज्योति, छुट्टी पर था जज

जींद: फाइनेंसर ने प्रवासी मजदूर से की मारपीट, घायल अस्पताल में भर्ती  haryanacircle.com

जींद: फाइनेंसर ने प्रवासी मजदूर से की मारपीट, घायल अस्पताल में भर्ती haryanacircle.com

Kidnapped academic Elizabeth Tsurkov released in Iraq Today World News

Kidnapped academic Elizabeth Tsurkov released in Iraq Today World News