[ad_1]
विधायक सावित्री जिंदल ने आज शहर में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम सहित अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम से अर्बन एस्टेट टू के निवासियों को जलभराव से राहत मिलेगी। इस निर्माण पर करीब 8.41 करोड़ रुपये खर्च आएगा। इन्हीं परियोजनाओं के तहत अर्बन एस्टेट टू के ही शहीद भगत सिंह पार्क के सुंदरीकरण का काम भी किया जाएगा जिस पर
12.46 लाख रुपये की लागत आएगी।
इसके अलावा एमसी कॉलोनी के शिव पार्क का सुंदरीकरण और तारा नगर, साउथ सिटी व शाम विहार में सड़कों का निर्माण भी करवाया जाएगा। इस मौके पर विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि ये परियोजनाएं क्षेत्र के विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होंगी। उन्होंने कहा कि अर्बन एस्टेट टू एरिया में लोगों को बारिश के समय जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। मगर इस परियोजना के पूरा होने के बाद एरिया में जलनिकासी की समस्या का पूरी तरह से समाधान हो जाएगा। सावित्री जिंदल ने कहा कि पार्कों के सुंदरीकरण से शहरवासियों को स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण मिलेगा।
[ad_2]
हिसार: विधायक सावित्री जिंदल ने स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सहित सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास